'मैं तो भूल ही गया...', भुवनेश्वर कुमार को मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी देख याद आई अपनी शक्तियां, अगले मैच में ऐसा करने का किया ऐलान

Published - 18 Apr 2025, 04:35 AM

bhuvneshwar kumar rcb vs pbks ipl 2025

Bhuvneshwar Kumar: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक बार फिर से ट्रॉफी जीतने की दावेदारी पेश कर रही है। आज यानी कि शुक्रवार शाम आरसीबी को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच खेलना है। इस अहम मैच से पहले टीम के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी में कहर बरसाने की तैयारी कर ली है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी स्किल पर बात करते हुए कुछ ऐसा कहा कि विरोधी टीम की सांसे फूल गई हैं। गेंदबाज को मिचेल स्टार्क को देखकर गेंदबाजी के दौरान की खास बात याद आ गई है। जिसके चलते अब वो और भी खतरनाक होने वाले हैं, जिसका खामियाजा अब श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब को झेलना पड़ेगा।

स्टार्क को देखकर Bhuvneshwar Kumar को याद आई ये खास बात

bhuvneshwar kumar rcb vs pbks ipl 2025 (1)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अनुभवी तेज तर्रार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पंजाब किंग्स के साथ मुकाबले से पहले गेंदबाजी के दौरान लार के इस्तेमाल को लेकर कहा कि वो भूल गए थे कि अब लार का इस्तेमाल किया जा सकता है। जब उन्होंने मिचेल स्टार्क को गेंदबाजी के दौरान लार का इस्तेमाल करते देखा, तब उन्हें इस बार का अहसास हुआ कि वो अब लार का इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि

‘मैं भूल ही गया कि लार का प्रयोग कर सकता हूं। कल किसी स्टाफ ने मुझे बताया तो मुझे याद ही नहीं कि इसका इस्तेमाल करना है। कल (पंजाब किंग्स) के मैच में प्रयोग करके देखूंगा कि इससे फायदा मिल रहा है या नहीं।’

कोरोना काल के दौरान लगाया गया था बैन

bhuvneshwar kumar rcb vs pbks ipl 2025 (2)

गेंदबाजी के दौरान गेंद पर लार के इस्तेमाल पर बैन को इस सीजन से हटा दिया गया था। कई कप्तानों द्वारा इसकी मांग की बात सामने आई थी, जिसके बाद अब इस सीजन से गेंद पर लार के इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई। बॉल पर लार के इस्तेमाल पर बैन का फैसला कोरोना काल के दौरान लिया गया था। वायरल के संक्रमण को देखते हुए इसे लागू किया गया था। इसके बाद से लगातार इसे फॉलो किया जा रहा था, लेकिन अब इसे हटा दिया गया है।

कैसा चल रहा है Bhuvneshwar Kumar के लिए आईपीएल 2025

भुवनेश्वर कुमार को आरसीबी ने 10.75 करोड़ की कीमत में अपने साथ इस साल शामिल किया है। गेंदबाज ने इस सीजन के हर मैच में टीम के लिए विकेट निकाले हैं। अब तक वो 5 मैचों में 6 विकेट हासिल कर चुके हैं। उनके पास आईपीएल का अच्छा अनुभव है। उन्होंने आईपीएल में अब तक 181 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 187 विकेट निकाले हैं। इस सीजन एक बार फिर से भुवनेश्वर कुमार लय में दिख रहे हैं। अब पंजाब किंग्स के खिलाफ खिलाड़ी के प्रदर्शन पर फैंस की निगाहें हैं।

देखें ट्वीट-

ये भी पढ़ें- RCB vs PBKS: आरसीबी या पंजाब कौन जीतेगा मैच? पावर प्ले में बनेंगे कितने रन, यहां देखें मैच से जुड़े तमाम आंकड़े

Tagged:

RCB bhuvneshwar kumar IPL 2025 RCB vs PBKS