'मैं तो भूल ही गया...', भुवनेश्वर कुमार को मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी देख याद आई अपनी शक्तियां, अगले मैच में ऐसा करने का किया ऐलान
Published - 18 Apr 2025, 04:35 AM

Table of Contents
Bhuvneshwar Kumar: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक बार फिर से ट्रॉफी जीतने की दावेदारी पेश कर रही है। आज यानी कि शुक्रवार शाम आरसीबी को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच खेलना है। इस अहम मैच से पहले टीम के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी में कहर बरसाने की तैयारी कर ली है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी स्किल पर बात करते हुए कुछ ऐसा कहा कि विरोधी टीम की सांसे फूल गई हैं। गेंदबाज को मिचेल स्टार्क को देखकर गेंदबाजी के दौरान की खास बात याद आ गई है। जिसके चलते अब वो और भी खतरनाक होने वाले हैं, जिसका खामियाजा अब श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब को झेलना पड़ेगा।
स्टार्क को देखकर Bhuvneshwar Kumar को याद आई ये खास बात
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अनुभवी तेज तर्रार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पंजाब किंग्स के साथ मुकाबले से पहले गेंदबाजी के दौरान लार के इस्तेमाल को लेकर कहा कि वो भूल गए थे कि अब लार का इस्तेमाल किया जा सकता है। जब उन्होंने मिचेल स्टार्क को गेंदबाजी के दौरान लार का इस्तेमाल करते देखा, तब उन्हें इस बार का अहसास हुआ कि वो अब लार का इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि
‘मैं भूल ही गया कि लार का प्रयोग कर सकता हूं। कल किसी स्टाफ ने मुझे बताया तो मुझे याद ही नहीं कि इसका इस्तेमाल करना है। कल (पंजाब किंग्स) के मैच में प्रयोग करके देखूंगा कि इससे फायदा मिल रहा है या नहीं।’
कोरोना काल के दौरान लगाया गया था बैन
गेंदबाजी के दौरान गेंद पर लार के इस्तेमाल पर बैन को इस सीजन से हटा दिया गया था। कई कप्तानों द्वारा इसकी मांग की बात सामने आई थी, जिसके बाद अब इस सीजन से गेंद पर लार के इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई। बॉल पर लार के इस्तेमाल पर बैन का फैसला कोरोना काल के दौरान लिया गया था। वायरल के संक्रमण को देखते हुए इसे लागू किया गया था। इसके बाद से लगातार इसे फॉलो किया जा रहा था, लेकिन अब इसे हटा दिया गया है।
कैसा चल रहा है Bhuvneshwar Kumar के लिए आईपीएल 2025
भुवनेश्वर कुमार को आरसीबी ने 10.75 करोड़ की कीमत में अपने साथ इस साल शामिल किया है। गेंदबाज ने इस सीजन के हर मैच में टीम के लिए विकेट निकाले हैं। अब तक वो 5 मैचों में 6 विकेट हासिल कर चुके हैं। उनके पास आईपीएल का अच्छा अनुभव है। उन्होंने आईपीएल में अब तक 181 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 187 विकेट निकाले हैं। इस सीजन एक बार फिर से भुवनेश्वर कुमार लय में दिख रहे हैं। अब पंजाब किंग्स के खिलाफ खिलाड़ी के प्रदर्शन पर फैंस की निगाहें हैं।
देखें ट्वीट-
Bhuvneshwar Kumar said, "I haven't used Saliva. I forgot that I can use it. When I saw Starc, it came to mind that I should be using saliva. I'm not sure if it'll help me or not, but I'll definitely use it in the next match". (Cricbuzz). pic.twitter.com/w58b74oAq1
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 18, 2025
ये भी पढ़ें- RCB vs PBKS: आरसीबी या पंजाब कौन जीतेगा मैच? पावर प्ले में बनेंगे कितने रन, यहां देखें मैच से जुड़े तमाम आंकड़े