Bhuvneshwar Kumar: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार (12 जून) यानी आज की शाम कटक में खेला जाना है. इस श्रृंखला का पहला मैच टीम इंडिया गंवा चुकी है और जीत के साथ आगाज करने वाली मेजबान की निगाहें दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज पर अपनी स्थिति मजबूत करने पर टिकी है. यदि भारतीय टीम आज के मुकाबले में जीत हासिल करती है तो सीरीज पर 1-1 से बराबरी कर लेगी. लेकिन, दूसरे मैच के आगाज से पहले भारतीय स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने मन की बात कही है.
मिलर को गेंदबाजी करना बेहद मुश्किल- भूवी
दरअसल दूसरे टी20 मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया. इस दौरान जब उनसे जब साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ डेविड मिलर को लेकर सवाल पूछा गया तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने मजाक ही मजाक में अपने दिल की बात कह दी.
भुवनेश्वर कुमार ने शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे डेविड मिलर के बारे में बातचीत करते हुए मजाकिया अंदाज मेंकहा,
'डेविड मिलर को गेंदबाजी करना बेहद ही मुश्किल काम है. वो शानदार फॉर्म में हैं. मैं तो चाहता हूं कि साउथ अफ्रीका उन्हें ड्रॉप कर दे लेकिन ऐसा नहीं होगा. आईपीएल में मिलर ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी. उन्हें गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल होगा.'
पहले टी-20 का जिम्मा युवा गेंदबाजों के सिर मढा
मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज (Bhuvneshwar Kumar) ने पहले टी20 मुकाबले में हार के कारणों पर बात करते हुए युवा कप्तान ऋषभ पंत का भी बचाव भी किया. उन्होंने कहा कि स्क्वॉड में अनुभवी गेंदबाज नहीं हैं. पहले मैच में गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. टीम के युवा गेंदबाजों को प्रदर्शन करना होगा. हमें उम्मीद है कि हम दूसरे मैच में वापसी करेंगे.
बता दें कि सीरीज के पहले मुकाबले में रस्सी वैन डर दुसें ने 46 गेंदों पर 75 रन बनाए थे। वहीं स्टार बल्लेबाज़ डेविड मिलर ने 206.45 की स्ट्राइक रेट से 64 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। ऐसे में यह दोनों ही साउथ अफ्रीका खिलाड़ी एक बार फिर भारतीय गेंदबाज़ों के लिए बड़ी परेशानियां खड़ी कर सकते हैं।