भारतीय टीम तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) इन दिनों अपने 19वें ओवर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले चार मुकाबलों में भुवी को 19वां ओवर थमाया गया. क्योंकि वो अंतिम ओवरों में सफल गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. मगर भुवनेश्वर की गेंदबाजी इसके बिल्कुल विपरीत देखने को मिली. जिसकी वजह से उन्हें जमकर फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा. हालांकि 19वें ओवर में महंगा साबित होने के बावजूद भी भुवनेश्वर ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
Bhuvneshwar Kumar के नाम जुड़ा ये खास रिकॉर्ड
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) लगभग पिछले 10 साल तक टीम इंडिया के लिए अंतिम ओवरों की गेंदबाजी के अगुआई कर थे, लेकिन पिछले चार मैचों ने उनके किए धरे पर पानी फेर गिया है. मगर फैंस के उनको योगदान नहीं नहीं भूलना चाहिए. भुवी ने मुश्किल समय में अपनी धारधार गेंदबाजी से टीम इंडिया को कई मैच जिताए है. हालांकि वो मौजूदा दौर में अंतिम ओवरों में काफी महंगे साबित हो रहे हैं. उसके वाबजूद भी भुवनेश्वर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
बता दें कि उन्होंने इस साल 24 टी20 मैच खेले है. जिसमें भुवी ने 23 पारियों गेंदबाजी करते हुए 7.2 की इकॉनॉमी से 32 विकेट अपने नाम किए जो अभी इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज है. जबकि सातवें स्थान पर युजवेंद्र चहल जिन्होंने 19 मैचों में 21 विकेट झटके हैं, भुवी से पहले यह रिकॉर्ड पिछले साल एंड्रयू टे के नाम था. जिन्होंने साल 2021 में 31 विकेट विकेट अपने नाम किए थे.
टी20 विश्व कप में भुवी पर होगी सबकी नज़र
ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप से भुवनेश्वर, हर्षल और जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन सबकी निगाहें टिकी होंगी. क्योंकि टीम इंडिया एशिया कप से लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में खराब गेंदबाजी से सफर कर रही है. जिसे लेकर कप्तान रोहित शर्मा भी अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि डेथ ओवरों में हमें अच्छी गेंदबाजी करने पर ध्यान देना होगा.
ऐसे में टी20 विश्व कप में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) से बड़ी उम्मीदें की जा सकती है. क्योंकि वो पॉवर प्ले में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज है. वो भले ही पिछले 4 मैचों में अंतिम ओवरों में महंगे साबित हुए हो, लेकिन भुवी डेथ ओवरों में काफी कसी हुई गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं.
उनके पिटारे में ऐसी गेंदे है. जिनका सामना करने के लिए बड़े से बड़े गेंदबाज को परेशानी का सामना करना पड़ता है. बता दे कि उनके पास बैक-ऑफ-द-लेंथ स्लोवर गेंद है, उसके पास नकल बॉल है. यदि वह हार्ड विकेटों पर अपनी गति में वेरिएशन करते हैं, ऐसे में वो ऑस्ट्रलिया की पिचों पर विपक्षी बल्लेबाजों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.
इस साल T20I में इन तेज गेंदबाज ने लिए सर्वाधिक विकेट
32 विकेट - भुवनेश्वर कुमार, 2022
31 विकेट - एंड्रयू टे, 2021
28 विकेट - जसप्रीत बुमराह, 2016
28 विकेट - मुस्तफिजुर रहमान, 2021
28 विकेट - जोशुआ लिटिल, 2022