"रोहित ने तुम्हारी वजह से डर-डर के रिव्यू लिया था", Bhuvneshwar Kumar ने मैच के बाद की चहल की बेइज्जती

author-image
Mohit Kumar
New Update
Yuzvendra Chahal And Bhuvneshwar Kumar 1

ENG vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल का 'चहल टीवी' लौट आया है। उन्होंने 9 जुलाई को एजबेस्टन में दूसरे टी 20 मुकबेल में भारत की जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच रहे भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के साथ बातचीत की है। कुमार और चहल दोनों ने भारत की 49 रनों की जीत में गेंद के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जिससे टीम को 2-0 की बढ़त लेने और तीन मैचों की श्रृंखला जीतने में मदद मिली है। इस शानदार विजय के बाद दोनों खिलाड़ियों ने आपस में मजाकिया अंदाज में बातचीत की इस दौरान भुवी ने चहल की टांग खिंचाई भी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Bhuvneshwar Kumar ने युजवेंद्र चहल से लिए मजे

Bhuvi -Chahal

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और युजवेन्द्र चहल इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के आउट होने को लेकर चर्चा कर रहे थे, जो भुवनेश्वर की गेंद पर कैच आउट हुए। अंपायर ने मैदान पर आउट नहीं दिया और भारत बहुत विचार-विमर्श के बाद रिव्यू लिया था। जिस पर चहल ने कहा कि बटलर के बल्ले से गेंद का किनारा लगा है ये जानने वाले वे मैदान पर पहले खिलाड़ी थे।  भुवी भी ने चहल पर चुटकी लेते हुए कहा कि

"आपको कहना होगा कि मैंने इसे सबसे स्पष्ट रूप से सुना। शायद आपने ऐसा इसलिए किया क्योंकि आप जानते थे कि अगर वह आउट नहीं होता है, तो आप गेंदबाजी करने के लिए सबसे आगे होते हैं। रोहित ने आपके अगले गेंदबाज होने के डर से वह रिव्यू लिया, क्योंकि बटलर आपकी धुनाई कर देते"

यहां देखें वीडियो -

Bhuvneshwar Kumar चुने गए थे दूसरे T20 में 'मैन ऑफ द मैच'

Bhuvi 6

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को एजबेस्टन में खेले गए मैच में मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था। क्योंकि एक बार फिर शानदार गेंदबाजी का मुजायरा करते हुए पावरप्ले के भीतर ही इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी। अपनी शानदार स्विंग गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वाले भुवनेश्वर कुमार  ने इंग्लैंड के खिलाफ पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी से इंग्लिश टीम को हक्क बक्का कर दिया था।

पहली ही गेंद पर उन्होंने धाकड़ बल्लेबाज जेसन रॉय को चलता किया। इसके बाद अपने दूसरे ही ओवर में भुवी ने इंग्लिश कप्तान जोस बटलर(4) को भी पवेलियन की राह दिखाई। अंत के ओवर में जब इंग्लैंड मैच में आने की कोशिश कर रही थी तो भुवि ने एक बार फिर सैम करन का विकेट लेकर मेजबानों को मैच से बाहर कर दिया। जिसके चलते टीम इंडिया ने 49 रनो से मैच जीतकर सीरीज पर भी कब्जा किया था।

bhuvneshwar kumar Yuzvendra Chahal ENG vs IND ENG vs IND T20 Series 2022 ENG vs IND 2nd T20 ENG vs IND T20 ENG vs IND T20 news