भुवनेश्वर कुमार ने कर दिया संन्यास का ऐलान! अब इस देश की टीम से खेल सकते हैं वर्ल्ड कप

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Bhuvneshwar Kumar ने कर दिया संन्यास का ऐलान! अब इस देश की टीम से खेल सकते हैं वर्ल्ड कप

स्टार तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को टीम इंडिया से दूर हुए छह महीने से भी ज्यादा समय हो चुके हैं। उन्हें आखिरी बार पिछले साल दिसंबर में भारतीय के लिए खेलते हुए देखा गया था। लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के कारण उनका पत्ता टीम से कट गया है। इस कड़ी में अब भुवनेश्वर कुमार ने अपने संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, हाल ही में एक वाकया सामने आया जिसमें भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने इशारों-इशारों में टीम इंडिया को अलविदा कह दिया है।

Bhuvneshwar Kumar ने क्रिकेट से लिया संन्यास

Bhuvneshwar Kumar: Team India

बीते दिनों से भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) अपने सोशल मीडिया हैंडल को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। दरअसल, उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम बायो में बड़ा बदलाव किया है, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में नज़र आ रहे हैं। हुआ ये कि उन्होंने अपने बायो में पहले भारतीय क्रिकेटर लिखा था, जिसको उन्होंने बदल दिया है।

उन्होंने क्रिकेटर को हटकर अब सिर्फ भारतीय मेंशन किया है। ऐसे में भुवनेश्वर कुमार के फैंस उनके बायो के ये दो स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। वहीं, अब इसको देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि भारतीय धाकड़ गेंदबाज़ जल्दी ही अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Bhuvneshwar Kumar का अनुबंधित सूची से कटा नाम

Bhuvneshwar Kumar

कुछ महीनों पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की सालाना अनुबंधित सूची का ऐलान किया था, जिसमें कई खिलाड़ियों को जगह दी गई थी। लेकिन भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को सालाना अनुबंधित सूची से बाहर कर दिया गया था। दरअसल, पिछले साल खेले गए एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया के लिए काफ़ी महंगे साबित हुए थे।

दोनों टूर्नामेंट में उनकी खराब गेंदबाजी देखने को मिली। जिसके चलते भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। बता दें कि भुवी ने ने 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी 20 मैच में क्रमशः 63, 141 और 90 विकेट लिए हैं।

इस टीम से खेल सकते हैं वर्ल्ड कप

गौरतलब है कि भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया से रास्ते अलग करने के बाद आयरलैंड से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। दरअसल, आयरिश क्रिकेट बोर्ड ने पिछले साल संजू सैमसन को कथित रूप से अपने देश की टीम से खेलने का ऑफर दिया था, खबरों की माने तो ठीक ऐसा ही प्रस्ताव तेज गेंदबाज को भी मिल सकता है। हालांकि फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

bcci team india indian cricket team bhuvneshwar kumar