बड़ी खबर: भुवनेश्वर कुमार ने ले लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला! इस वजह से नहीं करना चाहते वापसी
By Alsaba Zaya
Published - 16 Aug 2024, 09:50 AM

Table of Contents
Bhuvneshwar Kumar: तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार को इन दिनों भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है. युवा खिलाड़ियों की वजह से सेलेक्टर इस खिलाड़ी को मौका नहीं दे रहे हैं. आईपीएल 2024 में भी भुवनेश्वर ने कमाल की गेंदबाज़ी की. इसके अलावा वो लगातार घरेलू टूर्नामेंट में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. बावजूद इसके उन्हें टीम इंडिया में वापसी का रास्ता दूर-दूर तक नज़र नहीं आ रहा है. हालांकि अब वो एक बड़ी वजह से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
Bhuvneshwar Kumar ले सकते हैं संन्यास
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दलीप ट्रॉफी का आयोजन करवा रही है. जिसके लिए चार टीमों का ऐलान किया गया है. लेकिन इस टूर्नामेंट में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)को जगह नहीं दी गई है.
- उन्हें किसी भी टीम में शामिल नहीं किया गया. वजह साफ है कि सेलेक्टर भुवी को भारतीय टीम में दुबारा नहीं देखना चाहते हैं. ऐसे में अब भुवनेश्वर जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद भी इस विश्व चैंपियन गेंदबाज़ को मौका नहीं मिल रहा है.
आईपीएल 2024 में बने डेथ ओवर स्पेशलिस्ट
- आईपीएल 2024 में भुवी ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कमाल की गेंदबाज़ी की. खासकर उन्होंने टीम को आखिरी के ओवर में कई मैच जीताकर दिया.
- इस सीज़न भुवी ने खेले गए 16 मैच में 48.45 की औसत और 9.35 की इकोनॉमी रेट के साथ 11 विकेट हासिल किया, जबकि पिछले सीज़न उन्होंने 14 मैच में 16 विकेट झटके थे.
- बीते सीज़न उन्होंने यूपी टी-20 लीग में भी कमाल का प्रदर्शन किया. साथ में पूरा सीज़न उन्होंने यूपी की ओर से घरेलू टूर्नामेंट में भाग लिया था.
साल 2022 में खेला आखिरी मुकाबला
- भुवी ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला नवंबर 2022 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था. उन्होंने अब तक भारत के लिए 21 टेस्ट मैच में 63 विकेट अपने नाम किया है, जबकि 121 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 141 विकेट झटके हैं.
- वहीं 87 टी-20 मैच में उन्होंने 90 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है. भुवी को अभी भी भारतीय टीम में वापसी का इंतज़ार है.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, तो रोहित शर्मा को लगेगा झटका, गेंद के साथ बल्ले से दिखाता है करतब
Tagged:
team india IPL 2024 bhuvneshwar kumar duleep trophy 2024