गंभीर के आने से चमकी भुवनेश्वर कुमार की किस्मत, इस सीरीज में हेड कोच ने कराई वापसी 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Bhuvneshwar Kumar may return team india after Gautam Gambhir becomes head coach.

Bhuvneshwar Kumar: विश्व कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का बतौर हेड कोच कार्यकाल समाप्त हो गया. उन्होंने लगभग भारतीय टीम की कमान 3 सालों तक संभाली. हालांकि अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को नया हेड कोच नियुक्त किया है. गंभीर ने बीसीसीआई से 31 दिसंबर 2027 तक के लिए करार किया है.

वहीं गौती के कोच बनते ही टीम इंडिया में कई सारे बदलाव भी देखनो को मिलेंगे. ऐसे में लंबे समय से टीम इंडिया में  वापसी की राह तलाश रहे भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)के लिए रास्ता खुलेगा. उन्हें इस सीरीज़ के लिए मौका मिलने की उम्मीद है.

Bhuvneshwar Kumar की होगी वापसी!

  • माना जा रहा है कि गंभीर के हेड कोच बनते ही कई सीनियर खिलाड़ियों को वापसी करने का दुबारा मौका मिलेगा. ऐसे में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की वापसी हो सकती है.
  • आईपीएल 2024 में भुवी ने केकेआर के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं घरेलू टूर्नामेंट में भी भुवी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. भारत के लिए उन्होंने आखिरी बार साल 2022 में खेला था. इसके बाद वो लगभग 2 साल से टीम इंडिया में वापसी की राह तक रहे हैं.

इस सीरीज़ में मिल सकता है मौका

  • भारतीय टीम मौजूदा समय में ज़िम्बाब्व दौरे पर है, जहां पर पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जा रही है. इस सीरीज़ के बाद टीम इंडिया को गौतम गंभीर की कोचिंग में श्रीलंका का दौरा करना है, जहां पर 28 जुलाई से टी-20 और 2 अगस्त से 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी.
  • ऐसे में वनडे सीरीज़ के लिए भुवी को मौका मिलने की उम्मीद है. भुवी ने वनडे में भारत के लिए शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने अब तक खेले गए 121 वनडे मुकाबले में 141 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 35.11 और 5.08 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए हैं.

आईपीएल 2024 में ऐसा रहा प्रदर्शन

  • हैदराबाद की ओर से खेले गए आईपीएल 2024 के सीज़न में भुवी ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की. उन्होंने ऑरेंज आर्मी के लिए डेथ ओवर में किफायती गेंदबाज़ी करते हुए कई मैच अपने दम पर जीताया.
  • भुवी ने इस सीज़न 16 मैच में कुल 11 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने 9.35 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए थे.

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ को किया रिप्लेस, बने अगले हेड कोच, तो जय शाह ने वेलकम करते हुए लिखा भावुक पोस्ट

Gautam Gambhir team india bhuvneshwar kumar IND vs SL SL vs IND