टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, अचानक भुवनेश्वर कुमार ने किया संन्यास का फैसला! अब कभी नहीं पहनेंगे ब्लू जर्सी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
bhuvneshwar kumar may retire from international cricket because of this reason

Bhuvneshwar Kumar: टीम इंडिया (Team India) विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद बदली-बदली सी नजर आ रही है. भारत को अगले महीने साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भरना है. जहां तीनों प्रारुपों में सीरीज खेली जाएगी. हालांकि रोहित शर्मा और विराट कोहली व्हाइट बॉल क्रिकेट में आराम दिया गया. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया. जिसमें तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को एक बार फिर नजरअंदाज किया गया. जिसके चलते यह खिलाड़ी कभी भी संन्यास का ऐलान कर सकता है.

Bhuvneshwar Kumar को फिर किया गया नजरअंदाज

publive-image

सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. जिसमें रिंकू सिंह, तिलक वर्मा समेत कई प्लेयर्स को मौका दिया गया है. वहीं अगले महीने अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए संजू सैमसन, प्रसिद्ध कृष्णा और ऋतुराज गायकवाड़ की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हुई हैं. मगर चयनकर्ताओं ने कसम की खा रखी है कि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को वापसी का मौका नहीं देना है. जबकि इस खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली में शानदार प्रदर्शन किया था.

Team India में वापसी के लिए तरस रहे हैं भुवनेश्वर

publive-image

टीम इंडिया (Team India) के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपने प्रदर्शन से काफी मैच जीताए हैं. इसलिए उन्हें स्विंग का सरताज भी कहा जाता है. मगर इन दिनों यह खिलाड़ी वापसी के लिए दर-ब-दर की ठोकरें का खा रहा है. मगर चयनकर्ता उनका सिलेक्शन नहीं कर रहे हैं. बता दें कि भुवी नें साल 2018 में आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था. करीब 5 साल से इस प्रारुप में उन्हें मौका नहीं दिया. जबकि वनडे में पिछले साल जनवरी में अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच खेला था. ऐसे भुवनेश्वर कुमार नीली जर्सी में वापसी कपने के लिए तरस गए हैं.

क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं भुवी

दिपावली से पहले चयनकर्ताओं ने Bhuvneshwar Kumar को दिया तोहफा, इस टीम के खिलाफ टीम में हुआ सिलेक्शन Bhuvneshwar Kumar

बीसीसीआई और चयनकर्ताओं  भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को बार-बार नजरअंदाज करते हुए अपनी मंशा साफ जाहिर कर दी है कि वह भविष्य में उनकी प्लानिंह का हिस्सा नहीं. ऐसे में अगर 33 साल के भुवनेश्वर कुमार क्रिकेट से को अलविदा कह दें को किसी कोई आश्चर्य नहीं होगा.

(तराष्ट्रीय करियर का आगाज 2012 में किया था. वे अबतक 21 टेस्ट में 63, 121 वनडे में 141 और 87 वनडे में 90 विकेट लिए हैं. भुवी टी 20 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. एक साल पहले अपना आखिरी टी 20 और वनडे खेलने वाले भुवी ने आखिरी टेस्ट 5 साल पहले 2018 में खेला था.

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ BCCI ने 16 सदस्यीय टेस्ट टीम का किया ऐलान, इन 2 खिलाड़ियों को दिया डेब्यू, रोहित ने संभाली कप्तानी

team india indian cricket team bhuvneshwar kumar