World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब सिर्फ 21 दिन बचे हैं. बता दें कि देश में इसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है. भारतीय टीम 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करने जा रही है. मालूम हो कि क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए भारत पहले ही अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर चुका है. इस बीच टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टीम इंडिया को झटका लग सकता है. एक खिलाड़ी जल्द ही संन्यास ले सकता है.
World Cup 2023 से पहले संन्यास ले सकता है ये खिलाड़ी
मालूम हो कि विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई थी. बता दें कि पिछले विश्व कप में भुवी भारतीय गेंदबाजी का मुख्य हिस्सा थे. इसके चलते कयास लगाए जा रहे थे कि इस साल होने वाले मेगा इवेंट के लिए इस गेंदबाज को टीम इंडिया में जगह मिलेगी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. बीसीसीआई ने इस गेंदबाज को अपनी वार्षिक अनुबंध सूची से भी बाहर कर दिया है। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि ये भुनेश्वर टीम इंडिया के फ्यूचर प्लान का हिस्सा नहीं हैं.
क्रिकेटर को सोशल मीडिया से हटाया गया
इसके बाद हाल ही में भुवनेश्वर कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर क्रिकेटर की जगह सिर्फ भारतीय का जिक्र किया है. अब इसे देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि भारतीय तेज गेंदबाज जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. लेकिन तब ऐसा नहीं हुआ लेकिन ऐसा लगता है. अब ये गेंदबाज वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले ही संन्यास ले लेंगे. भुवी पिछले साल खेले गए एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के लिए काफी महंगे साबित हुए थे.
भुवी की गेंद बल्लेबाजों को चकमा देती
गौरतलब है कि भुवनेश्वर कुमार के गेंदबाज में भले ही उतनी तेजी न हो, लेकिन फिर भी उन्हें भारत के सबसे कंसिस्टेंट और कसे हुए गेंदबाजों में से एक माना जाते है. गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की उनकी कला अक्सर बल्लेबाजों को चकित कर देती है. यही कारण है कि वह ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं जो अपने ओवरों में बहुत कम रन देते हैं.
भुवी ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में और अपना आखिरी वनडे मैच जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान खेला था. उन्होंने भारत के लिए कुल 121 वनडे मैचों में 141 विकेट लिए हैं. जबकि उन्होंने 87 टी-20 में 90 और 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट लिए हैं. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 7 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं.