भुवनेश्वर कुमार के लिए अचानक खुले टीम इंडिया के दरवाजे! अफ्रीका दौरे पर इस खिलाड़ी को कर सकते हैं रिप्लेस

Published - 14 Dec 2023, 12:18 PM

Bhuvneshwar Kumar के लिए अचानक खुले टीम इंडिया के दरवाजे! अफ्रीका दौरे पर इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्ले...

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) लंबे समय से टीम से बाहर हैं। पिछले साल उन्हें आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में देखा गया था। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 और एशिया कप 2022 में फ्लॉप प्रदर्शन करने के बाद भुवनेश्वर कुमार का टीम इंडिया से पत्ता कट गया।

इसके बाद से ही भारतीय चयनकर्ता उन्हें लगातार नज़रअंदाज़ कर रहे थे। इसलिए भुवनेश्वर कुमार ने डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का फैसला किया और वहां धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोका। इसके बाद अब उनके (Bhuvneshwar Kumar) लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुलते नज़र आ रहे हैं।

Bhuvneshwar Kumar के लिए खुले टीम इंडिया के दरवाजे!

Bhuvneshwar Kumar

भारतीय क्रिकेट टीम के दरवाजे हमेशा किसी न किसी खिलाड़ी के लिए अचानक खुल सकते हैं और इस बार वह भाग्यशाली खिलाड़ी हैं भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)। घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद वह दोबारा टीम में वापसी कर सकते हैं। दरअसल, अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की चोट के कारण उनके दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होने की संभावना है।

इसलिए उम्मीद है कि भुवनेश्वर कुमार को उनकी जगह सीरीज में शामिल किया जा सकता है। मोहम्मद शमी टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा और टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ दक्षिण अफ्रीका रवाना नहीं हुए हैं। वहीं, बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि वह फिलहाल चिकित्सा उपचार से गुजर रहे हैं और उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Bhuvneshwar Kumar ने 10 मुकाबलों में लिए 24 विकेट

Bhuvneshwar Kumar

टीम इंडिया से बाहर होने के बाद भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने घरेलू क्रिकेट का रुख किया और इस स्तर पर अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाया। अगर पिछले 10 घरेलू मैचों में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने कुल 24 विकेट लिए हैं। भुवनेश्वर कुमार की इस गेंदबाजी से दर्शक काफी प्रभावित हुए।

इसके बाद से ही उम्मीद की जा रही है कि मोहम्मद शमी के चोटिल हो जाने के बाद भुवनेश्वर कुमार की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसका पहला मैच 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी तक होगा।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Tagged:

indian cricket team bhuvneshwar kumar sa vs ind Mohammed Shami
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर