भुवनेश्वर कुमार के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे, इस शर्मनाक हरकत के बाद कभी नहीं मिलेगा मौका

author-image
Nishant Kumar
New Update
Bhuvneshwar Kumar के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे, इस शर्मनाक हरकत के बाद कभी नहीं मिलेगा मौका

Bhuvneshwar Kumar: भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। भारत के लिए उनका आखिरी मैच साल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ था। तब से वह लगातार भारतीय टीम से बाहर हैं। उन्हें दोबारा टीम इंडिया के लिए मौका नहीं मिला। अब हाल ही में उन्होंने जो किया है उसके बाद उनकी वापसी काफी मुश्किल नजर आ रही है। आइए आपको बताते हैं क्या है मामला

Bhuvneshwar Kumar का प्रदर्शन बेहद खराब

  • मालूम हो कि इस समय देश के अलग-अलग राज्यों में टी20 लीग चल रही है। ऐसे में यूपी टी20 लीग का दूसरा सीजन चल रहा है।
  • इस लीग में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भी खेलते नजर आ रहे हैं। लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद खराब देखा जा रहा है।
  • उन्होंने अब तक दो मैच खेले हैं। दोनों ही मैचों में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। पहले मैच में उन्होंने अपने ओवर में 33 रन दिए और 1 विकेट लिया। इस दौरान उन्होंने 8 की इकॉनमी से रन दिए

भुवी ने दूसरे मैच में भी खराब प्रदर्शन किया

  • फिर दूसरे मैच में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar ) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। बल्कि दूसरे मैच में उन्होंने अपने कोटे के सिर्फ 2 ओवर ही फेंके और 28 रन दिए।
  • उन्होंने 2 ओवर फेंकते हुए 28 रन दिए। उन्होंने 14 रन की इकॉनमी से रन दिए। इन आंकड़ों को देखकर समझा जा सकता है कि वे कितने महंगे गेंदबाज साबित हुए हैं।
  • आपको बता दें कि इतना ही नहीं, आईपीएल में भी भुवी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उनकी टीम SRH फाइनल में जरूर पहुंची. लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
  • भुवी ने आईपीएल 2024 के 16 मैचों में 13 विकेट लिए हैं। इस दौरान भुवी की इकॉनमी 9.12 रही है।

भुवनेश्वर कुमार की वापसी मुश्किल

  • अगर भुवी (Bhuvneshwar Kumar )का प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो उनका टीम इंडिया में वापसी करना काफी मुश्किल है।
  • अगर उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 229 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इस बीच उन्हें 243 पारियों में 294 सफलताएं मिली हैं।
  • भुवनेश्वर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 63, वनडे में 141 और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 90 विकेट दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें : IND vs BAN सीरीज से पहले कप्तान के दिल में हुआ छेद, आनन-फानन में करानी पड़ी सर्जरी

team india bhuvneshwar kumar UP T20 League