संन्यास की कगार पर खड़े इस खिलाड़ी की अचानक चमकी किस्मत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में मौका मिलना तय

author-image
Rubin Ahmad
New Update
संन्यास की कगार पर खड़े Team India के इस खिलाड़ी की अचानक चमकी किस्मत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में मौका मिलना तय

टीम इंडिया (Team India) वनडे विश्व कप 2023 के बाद टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट जाएगी. जो कि अगले साल वेस्टइंडीज और यूएस में खेला जाएगा. लेकिन उससे पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में एक ऐसे खिलाड़ी की वापसी हो सकती है. जो संन्यास लेने की दहलीज पर खड़ा है. लेकिन, इस खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से चयनकर्ता का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस खिलाड़ी के दम पर धोनी साल 2013 में चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल रहे थे. चयनकर्ता दोबारा इस खिलाड़ी को टीम में वापसी का न्योता भेज सकते हैं.

इस खिलाड़ी ने Team India में ठोका वापसी का दावा

bhuvneshwar kumar took 5 wickets against karnataka in syed mushtaq ali trophy 2023

टीम इंडिया (Team India) के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) इन दिनों घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी घातक गेदंबाजी से कहर ढा दिया. सनी देओल की एक फिल्म का मशहूर डायलॉग हैं कि ''इन हाथों ने तो हथियार ही छोड़े हैं. उनका इस्तेमाल करना नहीं भूले हैं.

भुवनेश्वर भले टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी नहीं कर रहे हो. लेकिन घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से बता दिया कि उनमें अभी काफी काफी क्रिकेट बाकी है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यूपी की ओर से खेलते हुए 2 बार 5 विकेट ले चुके हैं और 2 बार 3 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया. उनके इस जबरदस्त प्रदर्शन के बाद उनका सिलेक्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में हो सकता है.

कभी भुवनेश्वर कुमार का टीम इंडिया में था दबदबा

publive-image

क्रिकेटर का जीवन एक समान नहीं रहता है. उसे अपने प्रदर्शन के चलते काफी उतार चढ़ाव देखने पड़ते हैं. खराब प्रदर्शन के चलते खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया जाता है. ऐसा ही कुछ टीम इंडिया (Team India) के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के साथ देखने को मिला है.

एक समय था जब इस स्विंग के सरताज कहे जाने वाले भुवनेश्वर की टीम इंडिया में तूंती बोलती थी. भुवनेश्वर कुमार का अपना ही एक रुतबा था. वह टीम को पॉवर प्ले में  विकेट चटकाकर देते थे. वही डेथ ओवर में उन्हें किंग माना है. मगर अब यह खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है, मगर घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर भुवी ने वापसी का दांवा ठोक दिया है. बता दें कि भुवनेश्वर कुमार वनडे, टी20 और टेस्ट में भारत के लिए  200 से  अधिक विकेट चटका चुके हैं.

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में अपने मुल्क से गद्दारी करने पर उतारु हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, भारत नहीं इस विदेशी टीम को कर रहा है खुलकर सपोर्ट

team india bhuvneshwar kumar Syed Mushtaq Ali Trophy 2023