bhuvneshwar-kumar-may-get-a-chance-again in-test format if-gautam-gambhir-becomes-the-head-coach
  • भुवनेश्वर कुमार भारत के लिए तीनों प्रारूपों में खेल चुके हैं. उन्होंने अपनी लहराती गेंदों से बड़े से बड़े दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान किया है.
  • इस लिए उन्हें स्विंग का सुल्तान भी कहा जाता है. लेकिन, उन्होंने भारत के लिए आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2022 में टी20 मैच खेला था.
  • इतना ही नहीं आखिरी टेस्ट मैच उन्होंने साल 2018 में जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इसके बाद उनकी वापसी ही नहीं हुई.
  • बता दें कि भुवी भारत के लिए टेस्ट में 63, वनडे में 141 और टी20 में 90 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
  • अगर उन्हें टेस्ट टीम में वापसी का मौका दिया जाता है तो वह अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा सकते हैं.
  • क्योंकि उन्हें घरेलू क्रिकेट में दनादन विकेट चटकाते हुए देखा जा चुका है. गंभीर अगर हेड कोच बनते हैं तो वो भुवी को एक बार फिर से साबित करने का मौका दे सकते हैं.

यह भी पढ़े: ”मैं उसे बहुत मारूंगा”, जसप्रीत बुमराह को इस अफगानी बल्लेबाज ने दी थी धमकी, मैच में विकेट लेकर जस्सी ने निकाली हेकड़ी

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...