BCCI में चल रही राजनीति से परेशान इस भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, टैलेंट होने के बावजूद नहीं मिल रहा था मौका

author-image
Nishant Kumar
New Update
BCCI में चल रही राजनीति से परेशान इस Team India के खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, टैलेंट होने के बावजूद नहीं मिल रहा था मौका

Team India: टीम इंडिया इस समय टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 8 मैच खेल रही है। भारत की टीम को शनिवार 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलना है। इससे पहले एक होनहार खिलाड़ी के साथ अन्याय का मामला सामने आया है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस खिलाड़ी ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।

लेकिन एक सीरीज में खराब प्रदर्शन करने के बावजूद उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। अब आलम यह है कि चयनकर्ताओं ने उसे पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

Team India में इस खिलाड़ी को काफी नजरअंदाज किया जा रहा

  • मालूम हो कि भुवनेश्वर कुमार काफी समय से टीम इंडिया (Team India) के लिए नहीं खेल रहे हैं।
  • उन्होंने भारत के लिए अपना पहला मैच दिसंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।
  • इस सीरीज के बाद वह भारत के लिए किसी भी मैच में नजर नहीं आए। आपको बता दें कि भुवी पहले भारत के लिए तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी थे।
  • लेकिन पहले उन्हें टेस्ट टीम से हटा दिया गया था। फिर उन्हें वनडे टीम से बाहर कर दिया गया ।
  • फिर अब उन्हें टी20 टीम से बाहर कर दिया गया. आलम ये है कि वो पिछले 2 सालों से लगातार भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं.

मौके को तरस रहे हैं भुवनेश्वर कुमार

  • भुवनेश्वर कुमार के टीम इंडिया (Team India) से बाहर होने की वजह तो नहीं बताई गई, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया
  • आपको बता दें कि यहां भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के लिए कई अन्य भारतीय खिलाड़ी भी जिम्मेदार थे, जो अभी भी टीम इंडिया में मौजूद हैं.
  •  भारत की हार का ठीकरा सिर्फ भुवी के सिर पर फोड़ा गया. बेशक, न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें मौका दिया गया था. लेकिन इस सीरीज के बाद उन्हें आजमाया नहीं गया.

टीम इंडिया में वापसी मुश्किल

  • अब अगर भुवनेश्वर कुमार की टीम इंडिया (Team India ) में वापसी की बात करें तो वो भी काफी मुश्किल है.
  • गौरतलब है कि तेज गेंदबाजी में अपने बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से जसप्रीत बुमराह तीनों फॉर्मेट में दमदार खिलाड़ी हैं.
  • वहीं, दूसरी ओर, आरक्षदीप सिंह और मोहम्मद सिराज युवा हैं और अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, इसलिए निकट भविष्य में उनके बाहर होने की संभावना कम है
  • इसके अलावा मोहम्मद शमी तेज गेंदबाज हैं, वे फिलहाल चोटिल हैं
  • फिट होने के बाद वे जगह जरूर बना लेंगे। यही वजह है कि भुवी की वापसी काफी मुश्किल है, इसलिए अगर वे जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेते हैं, तो यह कोई बड़ी बात नहीं होगी

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच अचानक चमकी इस बुजुर्ग खिलाड़ी की किस्मत, 1 साल बाद टीम में मिली सरप्राइज एंट्री

bcci team india bhuvneshwar kumar