टीम इंडिया (Team India) के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) इन दिनों टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट के जरिए टीम इंडिया में वापसी के लिए पुरजोर कोशिश की और उनकी मेहनत रंग भी लाई. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनकी गेंदबाजी का कहर देखने को मिला. जिसकी वजह से चयनकर्ताओं ने उन्हें इस टीम के खिलाफ सिलेक्ट कर बड़ा तोफहा दें दिया है.
Bhuvneshwar Kumar की इस टीम के खिलाफ होगी वापसी
भारत में इस साल 12 दिसंबर को दिपावली का महापर्व बनाया जाएगा. उससे पहले लोग एक दूसरे को उपहार देकर खुशी बांट रहे हैं. वहीं टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज को भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को चयनर्ताओं ने दिपावली से पहले बड़ा तोफहा दिया है. जिसका उनके फैंस लंबे से इंतजार कर रहे थे.
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. क्योंकि विश्व कप 2023 के बाद सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है.
Bhuvneshwar Kumar likely to return in Team India's squad for the T20I series against Australia.
— रोहित जुगलान Rohit Juglan (@rohitjuglan) November 8, 2023
(Reports)#Bhuvneshwarkumar #INDvAUS pic.twitter.com/UEdpHRdsLU
करीब एक साल बाद भारत के लिए खेलेंगे भुवी
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक है. जिन्होंने अपनी स्विंग के जरिए बड़े से बड़े बल्लेबाज के दिल में अपना खौफ पैदा किया. लेकिन नए गेंदबाजों की जैसी ही टीम में एंट्री हुई तो उन्हें नजरअंदाज किए जाने लगा.
बता दें कि भुवनेश्वर ने आपना आखिरी मुकाबला टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर में खेला था. जनवरी 2022 के बाद से ही वह वनडे टीम से भी बाहर चल रहे हैं. लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया. 7 मैचों में 16 विकेट लेकर चयनर्ताओं को टीम इंडिया में सिलेक्ट करने पर मजूबर कर दिया.
उन्होंने मुश्ताक अली में शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 बार 5 विकेट लिए जबकि 2 बार 3 विकेट लेने का कारनामा किया. जिसकी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए देखा जा सकता है बता दें कि भुवनेश्वर ने भारत के लिए 87 टी20 मैच खेलते हुए 90 विकेट अपने नाम किए हैं.