6 साल बाद अचानक भुवनेश्वर कुमार की टेस्ट टीम में हुई वापसी, इस सीरीज में अजीत अगरकर ने खुद को साबित करने का दिया आखिरी चांस

author-image
Pankaj Kumar
New Update
6 साल बाद अचानक Bhuvneshwar Kumar की टेस्ट टीम में हुई वापसी, इस सीरीज में अजीत अगरकर ने खुद को साबित करने का दिया आखिरी चांस

Bhuvneshwar Kumar: भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के अनुभवी और बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं. स्पीड के साथ स्विंग की उनके पास जो प्रतिभा है वो दूसरे गेंदबाज के पास नहीं है. इसके बावजूद ये खिलाड़ी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर है. लेकिन इस गेंदबाज के भी अच्छे दिन आने वाले हैं.

इस समय मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) उन गेंदबाजों की तलाश में हैं जो टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता दें. इसी वजह से युवा गेंदबाजों के साथ ही भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को भी टेस्ट फॉर्मेट में मौका दिया जा सकता है. उनके लिए टीम में अपनी जगह स्थापित करने का ये आखिरी मौका हो सकता है.

Bhuvneshwar Kumar को इस सीरीज में मिल सकता है मौका

Bhuvneshwar Kumar Bhuvneshwar Kumar

भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ सितंबर और अक्टूबर के महीने में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. संभवत: इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह को आराम देते हुए मोहम्मद सिराज के साथ मुख्य तेज गेंदबाज के रुप में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को मौका दिया जा सकता है. भुवी गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी अच्छी कर लेते हैं इसलिए भी उनके नाम पर विचार किया जा सकता है.

6 साल पहले खेला था आखिरी टेस्ट

Bhuvneshwar Kumar Bhuvneshwar Kumar

बेहतरीन स्विंग गेंदबाज और निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज होने के बावजूद भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को 6 साल पहले ही टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. भुवी ने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इस टेस्ट में 66 रन और 4 विकेट लेने के बावजूद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था और अब तक वे इस फॉर्मेट से बाहर हैं. अगर उन्हें फिर से टेस्ट फॉर्मेट में मौका मिलता है तो उनके पास टेस्ट टीम में जगह बनाए रखने का ये आखिरी मौका साबित हो सकता है.

करियर पर एक नजर

Bhuvneshwar Kumar Bhuvneshwar Kumar

2012 में अपना अंतराष्ट्रीय करियर शुरु करने वाले 34 साल के गेंदबाज के नाम 21 टेस्ट में 552 रन और 63 विकेट, 121 वनडे में 552 रन और 141 विकेट और 87 टी 20 में 90 विकेट दर्ज हैं. भुवी (Bhuvneshwar Kumar) पहले टेस्ट से फिर वनडे से और अब टी 20 से भी बाहर हो गए हैं. उन्होंने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच 22 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.

ये भी पढ़ें- इस ऑलराउंडर खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़, सट्टेबाजी में फंसा पूरा परिवार, जल्द होगी गिरफ्तारी

ये भी पढे़ं- यशस्वी या शुभमन नहीं विराट कोहली की जगह खाने का दम रखता है ये खूंखार खिलाड़ी, राहुल द्रविड़ से है खास रिश्ता 

team india bhuvneshwar kumar Ajit Agarkar