रातों-रात चमकी भुवनेश्वर कुमार की किस्मत, जिम्बाब्वे नहीं बल्कि इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में चयनकर्ता मौका देने को हुए राजी

Published - 26 Jun 2024, 04:49 AM

bhuvneshwar-kumar-likely-get-a-chance-in-team-india-against-sri-lanka-for-odi-series

Bhuvneshwar Kumar: भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद से उन्हें चयनकर्ता लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। 2022 के बाद से कई युवा और दिग्गज खिलाड़ियों को मौके मिले हैं, लेकिन भुवी को प्राथमिकता नहीं मिली। लेकिन अब बहुत जल्द ही उनकी भारतीय टीम में वापसी हो सकती है। चयनकर्ता भुवी को किस सीरीज में चुन सकते हैं। आइए आपको बताते हैं?

Bhuvneshwar Kumar को टीम इंडिया में मिल सकता है मौका

  • मालूम हो कि भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप के बाद जिम्बाब्वे का दौरा करना है। जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के बाद भारत श्रीलंका का दौरा करेगा।
  • दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक इस दौरे का कार्यक्रम घोषित नहीं किया है।
  • लेकिन यह तय है कि टीम इंडिया को श्रीलंका का दौरा करना है, जहां वह 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगी।
  • वनडे सीरीज के लिए भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का चयन हो सकता है।

श्रीलंका के खिलाफ मिल सकता है मौका

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी पूरी स्ट्रेंथ टीम के साथ खेलने जा रहा है।
  • क्योंकि भारत को अगले साल फरवरी में अगला आईसीसी टूर्नामेंट खेलना है। मालूम हो कि 2025 चैंपियन ट्रॉफी खेली जाएगी।
  • यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में है। ऐसे में बीसीसीआई टीम इंडिया की तैयारी के लिहाज से श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अहम खिलाड़ियों को उतारने जा रहा है।
  • श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी होगी, जिन्हें जनवरी में बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
  • सिर्फ अय्यर ही नहीं बल्कि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की भी वापसी होगी

भुवनेश्वर कुमार का करियर

  • आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने भारत के लिए आखिरी वनडे जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
  • इसके बाद उन्हें किसी सीरीज में नहीं चुना गया। अगर उनके वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 121 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 141 विकेट लिए हैं।
  • गौरतलब है कि भुवी भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए 21 टेस्ट की 37 पारियों में 63 विकेट लिए हैं। वहीं, 87 टी20 मैचों में वे 90 विकेट लेने में सफल रहे।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के T20 वर्ल्ड कप से बाहर होते ही इस खूंखार खिलाड़ी ने लिया संन्यास, बोला – “अब नहीं खेलूंगा क्योंकि”

Tagged:

team india India vs Sri Lanka bhuvneshwar kumar IND vs SL
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.