ENG vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का पहले ही ओवर में विकेट लेने का सिलसिला जारी है। इंग्लैंड और भारत के बीच जारी दूसरे टी20 मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को पहली ही गेंद पर चलता कर डाला है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 171 रनों का लक्ष्य दिया है। जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड ने अपनी पारी की पहली गेंद पर ही धाकड़ सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय का विकेट गंवा दिया।
Bhuvneshwar Kumar ने पहली ही गेंद पर जेसन रॉय को किया OUT
अपनी शानदार स्विंग गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वाले भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने इंग्लैंड के खिलाफ पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी का मुजायरा किया है। पहले 6 ओवर में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के मजबूत बल्लेबाजी क्रम की नाक में दम करके रख दिया। जिसकी शुरुआत उन्होंने पहली ही गेंद पर जेसन रॉय का विकेट लेकर कर की थी।
जेसन रॉय भारतीय टीम के खिलाफ पहले मैच में भी संघर्ष करते हुए नजर आए थे। अब दूसरे मुकाबले में भी उन्हें रन बनाने का एक भी मौका नहीं मिला। भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने जेसन रॉय को आउट करने के लिए शानदार आउट स्विंग गेंद डाली, जिसे कवर की दिशा में ड्राइव करने के चक्कर में जेसन रॉय ने अपने बल्ले का बाहरी किनारा लगाया। जिसके चलते गेंद बाहरी किनारा लेते हुए स्लिप पर खड़े कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में कैद हो गई।
Bhuvneshwar Kumar पावरप्ले में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
इसके साथ ही आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) पिछले 1 दशक से टीम इंडिया की गेंदबाजी इकाई का महत्वपूर्ण हिस्सा बने हुए हैं। साल दर साल इस खिलाड़ी के खेल में निखार आया है। उन्हें खासकर पहले ही ओवर में विरोधी टीम के विकेट लेने के लिए जाना जाता है। दोनों दिशा में गेंद को लहराने की काबिलियत रखने वाले इस खिलाड़ी ने ये काम 14 बार किया है।
14 – भुवनेश्वर कुमार *
4 – रविचंद्रन अश्विन
3 – आशीष नेहरा
2 – इरफान पठान
2 – दीपक चाहर
2 – जहीर खान
2 – आरपी सिंह