VIDEO: फिटनेस के मामले में विराट कोहली को टक्कर दे रहे हैं भुवनेश्वर कुमार, जिम में घंटों बहा रहे हैं जमकर पसीना
Published - 20 Aug 2023, 05:40 AM

Table of Contents
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) इन दिनों टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. उन्हें इ BCCI द्वारा लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. भुवनेश्वर ने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला था. उससे बाद से वह टीम से बाहर ही चल रहे हैं. आगे भी इस तेज गेंदबाज का वापसी कर पाना मुश्किल नजर आ रहा है. लेकिन यह खिलाड़ी अपनी फिटनेस के साथ कोई लपरवाही नहीं कर रहा है. भुवनेश्वर कुमार सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह जिम में हैवी वेट लिफ्टिंग करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.
Bhuvneshwar Kumar ने जिम में की जिम में हैवी वेट लिफ्टिंग
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Bhuvneshwar-Kumar-1024x538.jpg)
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) टीम इंडिया के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक रहे हैं. वह सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं. इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत छीपी है. जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. चाहें वह मैदान पर रहे या ना रहे. उनकी यह मेहनत जिम देखने को मिलती है.
सोशल मीडिया का भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) वायरल हो रहा है. जिसमें भुवनेश्वर में नजर आ रहे हैं. इस दौरान इस तेज गेंदबाज ने हैवी वेट लिफ्टिंग भी की. जैसा वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है. भुवनेश्वर कड़ी मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले विराट कोहली को कई बार वेट लिफ्टिंग करते हुए देखा जा चुका है.
भुवनेश्वर ने 5 साल से नहीं खेला कोई टेस्ट मैच
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) सोशल मीडिया पर से अपना बायो चेंज कर चुके हैं. जिसके बाद तस्वीर साफ हो गई कि वह अब टीम इंडिया के लिए नहीं खेलने वाले हैं. 5 साल से भुवनेश्वर कुमार टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने 2018 में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए टेस्ट मुकाबला खेला था. टेस्ट करियर की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के लिए 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट हासिल किए हैं. जबकि वनडे में 53 और टी20 में 16 विकेट हासिल किए हैं.
यहां क्लिक कर देखें वीडियो..
View this post on Instagram
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर