सेटिंग की वजह से इस होनहार खिलाड़ी का करियर खा रहा है यह पर्ची खिलाड़ी, हर मुकाबले में बन रहा टीम इंडिया की कमजोरी

Published - 02 Oct 2023, 08:41 AM

bhuvneshwar kumar is better than shardul thakur for team india

Team India: मौजूदा समय में ऐसे कई क्रिकेटर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं जिन्होंने बीते समय में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और मैच जितवाए हैं. एक ऐसा ही गेंदबाज जिसने टीम के लिए मौका मिलने पर तीनों ही फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन पहले उसे टेस्ट, फिर वनडे और अब टी 20 से भी बाहर कर दिया गया है. मजबूरन उस गेंदबाज को अब घरेलू लीग खेलनी पड़ रही है. ये सब हो रहा है किसी खास खिलाड़ी को जगह देने के लिए.

इस पर्ची खिलाड़ी की वजह से बर्बाद हो रहा होनहार गेंदबाज का करियर!

Shardul Thakur
Shardul Thakur

टीम इंडिया (Team India) ने पिछले 3-4 साल में तीनों ही फॉर्मेट में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को काफी मौके दिए हैं लेकिन कुछ मैचों में किए प्रदर्शन को छोड़ दें तो बतौर ऑलराउंडर टीम में खेलने वाले शार्दुल ठाकुर अपना प्रभाव स्थापित करने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. बल्ले से तो वे बिल्कुल ही असफल रहे हैं और गेंदबाजी में अक्सर मंहगे रहते हुए टीम की मुसीबत बढ़ाते हैं लेकिन इसके बावजूद टीम में वे इसलिए हैं क्योंकि वे मुंबई से हैं और कप्तान रोहित शर्मा के करीबी हैं. शार्दुल की वजह से टीम इंडिया के कभी स्विंग किंग माने जाने वाले भुवनेश्नर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का करियर चौपट हो गया है.

शार्दुल ठाकुर से कहीं ज्यादा बेहतरीन गेंदबाज हैं भुवनेश्वर कुमार

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

शार्दुल ठाकुर को बेशक ऑलराउंडर के तौर पर खिलाया जाता है लेकिन वे सिर्फ गेंदबाज के तौर पर ही काम आते हैं. ऐसे में बतौर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार उनसे कहीं आगे हैं. भुवी हर स्थिति में गेंदबाजी कर सकते हैं जबकि शार्दुल सिर्फ मध्य के ओवर में गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. शार्दुल ने अभी तक अपनी गेंदबाजी का कोई बड़ा प्रभाव नहीं दिखाया जबकि भुवनेश्वर कुमार की स्विंग को दुनिया मानती है. रह गई बात बल्लेबाजी की तो जितनी बल्लेबाजी शार्दुल करते हैं उतनी भुवनेश्वर भी कर सकते हैं और टीम के लिए किया भी है.

भुवी के आंकड़ों पर डालते हैं एक नजर

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

शार्दुल ठाकुर ने 10 टेस्ट में 305 रन बनाए हैं और 30 विकेट लिए हैं. 44 वनडे में 329 रन बनाए हैं और 63 विकेट लिए हैं और 25 टी 20 में उनके नाम 69 रन और 33 विकेट हैं. जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 21 टेस्ट में 552 रन बनाए हैं और 63 विकेट लिए हैं, 121 वनडे में 552 रन बनाने के साथ ही 141 विकेट लिए हैं साथ ही टी 20 में वे भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं और 87 मैचों में 90 विकेट ले चुके हैं. इसके बावजूद भुवी 2022 टी 20 विश्व कप के बाद टीम से बाहर हैं जबकि शार्दुल एशिया कप के बाद टीम इंडिया (Team India) के लिए विश्व कप भी खेलने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- इस खिलाड़ी के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं रोहित-द्रविड़, बर्बाद कर दिया करियर, नहीं तो होता अगला एमएस धोनी

Tagged:

team india bhuvneshwar kumar Shardul Thakur
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.