Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक, भुवनेश्वर कुमार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. वे आईपीएल के इतिहास में लगातार दो सीजन पर्पल कैप जीतने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं. भुवनेश्वर ने 2011 में पुणे वॉरियर्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी और तीन साल बाद उन्हें 2014 के आईपीएल नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 4.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया. तब से वह हैदराबाद फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए हैं. भुवनेश्वर कुमार ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 176 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27.23 की औसत और 7.56 के इकोनॉमी रेट से 181 विकेट लिए हैं.

भुवनेश्वर कुमार का आईपीएल करियर (2011-2024)

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

2008-09 के रणजी सीजन में भुवनेश्वर कुमार के शानदार प्रदर्शन के बाद, उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के लिए साइन किया था. हालांकि, दो सीजन आरसीबी में रहने के बावजूद, उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौक नहीं मिला. 2011 में, भुवनेश्वर कुमार को पुणे वारियर्स इंडिया ने खरीदा और 8 मई 2011 को भुवी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया. अपने पहले मैच में उन्होंने तीन ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. भुवनेश्वर 2013 तक पुणे की टीम में रहे और इस दौरान 31 मैचों में उन्होंने कुल 24 विकेट लिए.

लेकिन 2013 में टीम के भंग होने के बाद, उन्हें 2014 आईपीएल की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 4.25 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. तब से भुवी हैदराबाद फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए हैं. 2014 सीजन में भुवी ने SRH के लिए 14 मैचों में 6.65 के इकोनॉमी रेट से 20 विकेट लिए. 2016 आईपीएल सीजन में उन्होंने 23 विकेट लेकर अपनी टीम को आईपीएल ट्रॉफी जीतने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. इसके साथ ही उन्होंने पर्पल कैप भी अपने नाम किया. 2017 के सीजन में भी भुवी ने शानदार प्रदर्शन किया और 14 मैचों में 26 विकेट लेकर लगातार दूसरी बार पर्पल कैप जीता.

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

2018 और 2019 के आईपीएल सीजनों में उन्होंने औसत प्रदर्शन किया और क्रमश: 9 विकेट और 13 विकेट लिए. 2020 के सीजन में भुवी सिर्फ शुरुआती चार मैच ही खेल सके और जांघ की मांसपेशियों में चोट लगने कारण उन्गें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. 2021 आईपीएल में उन्होंने वापसी की और 11 मैचों में केवल 6 विकेट लिए. हालांकि, आईपीएल 2022 और 2023 सीजनों में भुवी ने अच्छा प्रदर्शन किया और कुल मिलाकर 28 विकेट अपने नाम किए. 2023 आईपीएल में भुवनेश्वर में 14 मैचों में 16 विकेट लिए और 2024 आईपीएल सीजन में उन्होंने 16 मैचों में 11 विकेट हासिल किए.

बॉलिंग रिकॉर्ड –

वर्ष मैच गेंद रन विकेट औसत इकोनॉमी रेट बेस्ट
2024 16 342 533 11 48.45 9.35 3/41
2023 14 306 425 16 26.56 8.33 5/30
2022 14 313 383 12 31.92 7.34 3/22
2021 11 252 335 6 55.83 7.97 1/16
2020 4 85 99 3 33.00 6.98 2/25
2019 15 354 461 13 35.46 7.81 2/24
2018 12 277 354 9 39.33 7.66 3/26
2017 14 314 369 26 14.19 7.05 5/19
2016 17 396 490 23 21.30 7.42 4/29
2015 14 310 407 18 22.61 7.87 3/26
2014 14 319 354 20 17.70 6.65 4/14
2013 16 342 371 13 28.53 6.50 3/18
2012 11 234 281 8 35.12 7.20 2/9
2011 4 66 67 3 22.33 6.09 2/14
कुल 176 3910 4929 181 27.23 7.56 5/19

बैटिंग रिकॉर्ड –

वर्ष मैच रन सर्वोच्च स्कोर औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्धशतक चौका छक्का
2024 16 23 13 7.67 79.31 0 0 3 0
2023 14 42 27 14.00 89.36 0 0 4 0
2022 14 24 8 8.00 92.31 0 0 3 0
2021 11 34 14* 34.00 113.33 0 0 3 0
2020 4 0 0* 0.00 0.00 0 0 0 0
2019 15 12 7* 4.00 63.15 0 0 1 0
2018 12 13 7 6.50 81.25 0 0 1 0
2017 14 4 4* 4.00 100.00 0 0 0 0
2016 17 43 21 7.16 159.25 0 0 6 1
2015 14 17 11* 17.00 170.00 0 0 2 1
2014 14 1 1 1.00 25.00 0 0 0 0
2013 16 52 24* 7.42 73.23 0 0 3 1
2012 11 40 11* 13.33 100.00 0 0 4 0
2011 4 1 1 0.00 0.00 0 0 0 0
कुल 176 306 27 8.50 93.87 0 0 30 3

भुवनेश्वर कुमार आईपीएल नीलामी कीमत

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

भुवनेश्वर कुमार को सबसे पहले 2009 आईपीएल सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने साइन किया था. दो साल बाद 2011 आईपीएल में उन्हें पुणे वॉरियर्स इंडिया ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था. हालांकि, 2013 में टीम के भंग होने के बाद, उन्हें 2014 आईपीएल नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 4.2 करोड़ रुपये की मोटी रकम पर खरीदा. तब से भुवनेश्वर कुमार हैदराबाद फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं. 2018 से 2021 आईपीएल सीजन तक उन्हें SRH ने 8.5 करोड़ रुपये रिटेन किया.

2022 आईपीएल की मेगा नीलामी से पहले उन्हें रिलिज कर दिया गया था. हालांकि, नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 4.2 करोड़ रुपये की बोली लगाकर फिर से उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2024 आईपीएल सीजन के लिए इसी कीमत पर रिटेन किया. 

वर्ष टीम कीमत
2011 पुणे वॉरियर्स इंडिया 20 लाख रुपये
2012 पुणे वॉरियर्स इंडिया 20 लाख रुपये
2013 पुणे वॉरियर्स इंडिया 20 लाख रुपये
2014 सनराइजर्स हैदराबाद 4.2 करोड़ रुपये
2015 सनराइजर्स हैदराबाद 4.2 करोड़ रुपये
2016 सनराइजर्स हैदराबाद 4.2 करोड़ रुपये
2017 सनराइजर्स हैदराबाद 4.2 करोड़ रुपये
2018 सनराइजर्स हैदराबाद 8.50 करोड़ रुपये
2019 सनराइजर्स हैदराबाद 8.50 करोड़ रुपये
2020 सनराइजर्स हैदराबाद 8.50 करोड़ रुपये
2021 सनराइजर्स हैदराबाद 8.50 करोड़ रुपये
2022 सनराइजर्स हैदराबाद 4.20 करोड़ रुपये
2023 सनराइजर्स हैदराबाद 4.20 करोड़ रुपये
2024 सनराइजर्स हैदराबाद 4.20 करोड़ रुपये

आईपीएल में भुवनेश्वर कुमार के रिकॉर्ड

  • भुवनेश्वर कुमार आईपीएल इतिहास में लगातार दो सीजन पर्पल कैप जीतने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं (2016 और 2017). 
  • भुवनेश्वर 181 विकेट के साथ आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर हैं.
  • भुवनेश्वर के 74 विकेट के साथ पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
  • भुवनेश्वर के नाम आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें डालने का रिकॉर्ड है. उन्होंने अब तक 1,670 डॉट गेंदें डाली हैं.
  • भुवनेश्वर ने चार बार 4 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है.
  • भवनेश्वर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 100 विकेट लेने वाले पहले और एकमात्र गेंदबाज हैं.
  • भवनेश्वर SRH के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच (151) खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं. 

Tagged:

भुवनेश्वर कुमार आईपीएल करियर FAQs:

भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल में कब डेब्यू किया?

भुवनेश्वर कुमार ने 8 मई 2011 को पंजाब किंग्स के खिलाफ पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था.

भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में किस टीम के लिए खेलते हैं?

भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते हैं.

भुवनेश्वर कुमार की आईपीएल प्राइस क्या है?

2024 आईपीएल सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने भुवनेश्वर कुमार को 4.2 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

भुवनेश्वर कुमार के नाम आईपीएल में कौन सा रिकॉर्ड है?

भुवनेश्वर कुमार आईपीएल इतिहास में लगातार दो सीजन (2016 और 2017) पर्पल कैप जीतने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं.

आईपीएल में भुवनेश्वर कुमार ने कितने विकेट लिए हैं?

भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल में अब तक 176 मैच खेले हैं और 7.56 के इकोनॉमी रेट से 181 विकेट लिए हैं.