IPL 2022: मेगा ऑक्शन में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने नीलामी में काफी सस्ते बिके हैं. भुवनेश्वर कुमारी को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने सबसे सामान्य बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. हैदराबाद ने तेज गेंदबाज को भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) 4.20 करोड़ में खरीदा है. वहीं अब भुवनेश्वर कुमार आईपीएल के 15वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए खेलेंगे.
भुवनेश्वर कुमार को हैदराबाद ने 4.20 करोड़ में खरीदा
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमारी (Bhuvneshwar Kumar) आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम में खेलते हुए नजर आएंगे. हैदराबाद ने तेज गेंदबाज को भुवनेश्वर कुमार 4.20 करोड़ में खरीदा है. वैसे हैदराबाद के लिए इतने पैसों में सौंदा बुरा नहीं हैं. भुवनेश्वर कुमार ने कई मौको पर अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित भी किया है. लेकिन वही इस नीलामी से भुवनेश्वर खुश तो नहीं होंगे.
स्विंग के जादूगर हैं भुवनेश्वर कुमार
स्विंग गेंदबाजी के उस्ताद भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) 32 साल के हो गए हैं. लेकिन अपनी कदकांठी से आज भी काफी युवा दिखते हैं. इनकी उम्र में खिलाड़ी रिटायरमेंट के बारे में सोचने लगते हैं, लेकिन इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है.
भुवनेश्वर ने अभी तक 132 आईपीएल मैच खेले हैं और कुल 142 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका इकॉनोमी 7.31 का रहा है और औसत 24.76 का है. एक बार वह पांच विकेट ले चुके हैं जबकि दो बार चार विकेट. सनराइजर्स से पहले भुवनेश्वर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पुणे वॉरियर्स के लिए खेल चुके हैं.
IPL 2022 में दिखाएंगे जलवा
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने नीलामी में खरीदकर अच्छा फैसला लिया है. भुवनेश्वर कुमार एक समय पर टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हुआ करते थे, लेकिन फिलहाल वो मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. चोट से वापसी के बाद भुवनेश्वर कुमार की गति में काफी कमी आई है. इसके साथ ही स्विंग भी गायब हो गई है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भुवनेश्वर बिल्कुल प्रभावी नहीं साबित हुए थे. अब उन्हें वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है. वही टीम इंडिया में वापसी करने के लिए आईपीएल 2022 (IPL2022) में शानदार प्रदर्शन दिखने को मिलेगा.
भुवी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले ही ओवर में विकेट लेकर शानदार आगाज किया और उनकी यही धार आज भी बरकरार है. भुवी ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक 21 मैच खेले हैं जिनेम 63 विकेट उनके नाम हैं. इसके अलावा उन्होंने 121 वनडे मैचों में 141 और 55 टी20 मैचों में 53 विकेट लिए. भुवी ने बल्ले से भी कमाल दिखाया है और उनके नाम 3 टेस्ट अर्धशतक और 1 वनडे अर्धशतक शामिल हैं.