DC vs SRH: पावरप्ले में Bhuvneshwar Kumar का कहर जारी, IPL के इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Bhuvneshwar Kumar

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उतरे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम हासिल की है. सनराइजर्स हैदराबाद और डीसी के बीच इस सीजन का 50वां आईपीएल मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस जीतकर उतरे कप्तान केन विलियमसन ने गेंदबाजी का फैसला किया था. पारी का पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को दिया गया और उन्होंने अपनी शानदार स्विंग की बदौलत डीसी के सलामी बल्लेबाज मंदीप सिंह को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस विकेट के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करवा लिया है.

भुवी डीसी के खिलाफ हासिल की शानदार उपलब्धि

 Bhuvneshwar becomes the most successful powerplay bowler

दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मंदीप सिंह का विकेट लेने के बाद भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) आईपीएल के इतिहास में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने अब तक पावरप्ले में 54 विकेट लिए हैं. डीसी के खिलाफ ये भुवी का 54वां विकेट था. विकेट लेने के साथ ही उन्होंने पहला ओवर मेडन भी निकाला.

यह उनका आईपीएल में 10वां मेडन ओवर था और उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने के मामले में पूर्व गेंदबाज इरफान पठान की बराबरी भी कर ली है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने का रिकॉर्ड प्रवीण कुमार के नाम रहा है. वहीं पावर प्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार के अलावा संदीप शर्मा, उमेश यादव, जहीर खान और रविचंद्रन अश्विन का नाम भी दर्ज है.

पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाज बने भुवी

 Bhuvneshwar Kumar

संदीप शर्मा ने पावर प्ले में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा 53 विकेट झटके हैं. वहीं उमेश यादव को भी 53 सफलताएं हासिल हुई हैं. जबकि 52 विकेट जहीर खान को ने लिए हैं और इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. 45 विकेट अश्विन ने लिए हैं. इसके अलावा मेडन ओवर की बात करें तो इस मामले में भी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने  कामयाबी हासिल की है. प्रवीण कुमार के बाद वो दूसरे तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने सबसे ज्याद 10 मेडन ओवर दिए हैं.

इस सूची में इरफान पठान (10 मेडन ओवर), लसिथ मलिंगा (8 मेडन ओवर), संदीप शर्मा (8 मेडन ओवर), धवल कुलकर्णी (8 मेडन ओवर) और डेल स्टेन ने 7 मेडन ओवर दिए हैं. इसके अलावा बात करें भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की तो यह आईपीएल में पहले ओवर में उनका 20वां विकेट था. आईपीएल के इतिहास में पारी के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी भुवी बन गए हैं. इस सूची में प्रवीण कुमार 15 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर हैं.

bhuvneshwar kumar IPL 2022 DC vs SRH DC vs SRH 50 IPL 2022