Bhuvneshwar Kumar, Team India , India vs Afghanistan

Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे पड़ाव में भारतीय टीम कदम रख चुकी है। सुपर 8 में भी जलवा बिखेरने के लिए भारतीय खिलाड़ी तैयार हैं। 20 जून को बारबाडोस में अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा की कप्तानी में एक बार फिर भारतीय टीम अपने अभियान को आगे बढ़ाने के लिए उतरेगी।

ऐसे में क्या कुछ प्लेइंग-XI होगी, इसका खुलासा तो मैच के साथ ही पता चलेगा। लेकिन हम उस खिलाड़ी के बारे में बात करेंगे जो पिछले लंबे समय से कप्तान और चयनकर्ताओं की नजरअंदाजगी झेल रहा है। लेकिन, बावजूद इसके इस खिलाड़ी ने टीम में जगह पाने के लिए कभी किसी कप्तान की चापलूसी नहीं की। अब हालात ऐसे हैं कि यह खिलाड़ी बेहत टैलेंटेड होने के बावजूद रिटायर होने को मजबूर है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?

Team India में लंबे समय से नजरअंदाज हो रहा ये खिलाड़ी

  • मालूम हो कि भुवनेश्वर कुमार बीते लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं।
  • उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2022 में खेला था। तब से उन्हें भारतीय टीम के लिए नहीं चुना गया है।
  • आपको बता दें कि भुवी एक समय भारत के मुख्य गेंदबाजों में से एक थे। लेकिन धीरे-धीरे उन्हें पहले टेस्ट और वनडे से बाहर किया गया।
  • उसके बाद उन्हें टी20 से भी बाहर कर दिया गया। किसी ने उन्हें भारतीय टीम से बाहर करने का कारण नहीं बताया।

हार का सारा ठीकरा भुवनेश्वर कुमार पर फोड़ दिया था

  • 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए सेमीफाइनल में भारत (Team India) के खराब प्रदर्शन के बाद से भुवी बाहर हैं।
  • मालूम हो कि सेमीफाइनल में भारत इंग्लैंड से हार गया था। भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। यहां सभी खिलाड़ी टीम इंडिया की हार के लिए जिम्मेदार थे। लेकिन हार का सारा ठीकरा भुवनेश्वर कुमार पर फोड़ दिया गया।
  • एक मैच के बाद उनका चयन जरूर हुआ था। लेकिन उसके बाद उन्हें बाहर कर दिया गया। फिर चर्चा हुई कि खराब फॉर्म के कारण उन्हें बाहर किया गया है।
  • लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन इसके बावजूद उन्हें कप्तान रोहित शर्मा मौका देने को तैयार नहीं हैं।
  • भुवनेश्वर ऐसे खिलाड़ियों की लिस्ट में आते हैं जो बेहद शांत स्वभाव के हैं, और वो अपने खेल को ज्यादा महत्व देते हैं बजाय कप्तान की चापलूसी करने की.

अन्य खिलाड़ियों को अभी भी मिल रहा मौका

  • दूसरी ओर टी20 विश्व कप 2022 की टीम (Team India) में शामिल खिलाड़ियों जैसे कि अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत को फिर से मौका दिया गया।
  • लेकिन भुवी को नजरअंदाज कर दिया गया। इन सब बातों के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि भुवनेश्वर कुमार जल्द ही संन्यास ले सकते हैं।
  • भुवी ने 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 63, 141 और 90 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया की प्लेइंग-XI में खेलने के लिए कप्तान की चापलूसी करता है ये खिलाड़ी, मौका मिलते ही बांधने लगता है तारीफों के पुल