भुवनेश्वर कुमार ने कर दिया संन्यास का ऐलान! इस खिलाड़ी की वजह से नहीं आना चाहते टीम इंडिया में वापस

Published - 28 Jul 2023, 07:46 AM

Bhuvneshwar Kumar ने कर दिया संन्यास का ऐलान! इस खिलाड़ी की वजह से नहीं आना चाहते टीम इंडिया में वापस

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) लंबे समय से टीम इंडिया से दूर है, पिछले साल टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत की शर्मनाक हार के बाद प्रबंधन ने इस दिग्गज से मुंह मोड़ लिया। इस साल 50 ओवर के वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया की तैयारी जोरों पर है, वेस्टइंडीज में इस समय रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम वनडे सीरीज खेल रही है। कई युवाओं को इस दौरे पर मौका दिया जा रहा है। इस बीच भुवनेश्वर कुमार ने अपने करियर को लेकर सोशल मीडिया पर एक बड़ा संकेत दिया है।

Bhuvneshwar Kumar ने दिए संन्यास के संकेत

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

सोशल मीडिया के दौर पर अक्सर बड़ी जानकारी इसी माध्यम से हासिल होती है। हाल ही में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) से जुड़ी बड़ी अपडेट भी सोशल मीडिया के गलियारे से ही निकल कर आई है। दरअसल, इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें भारतीय गेंदबाज ने अपने प्रोफाइल के विवरण में भारतीय क्रिकेटर हटाकर सिर्फ भारतीय लिख दिया है।

अब ऐसे में कयास लगने शुरू हो चुके हैं कि अब कभी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) टीम इंडिया में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। वहीं कुछ लोगों ने इसे उनका आधिकारिक रूप से संन्यास मान लिया है। हालांकि इसको लेकर अभी किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें - VIDEO: रवींद्र जडेजा ने कर दिया गजब, 5 फुट की छलांग लगाकर पकड़ी गोली की रफ्तार से जाती गेंद, दर्शक-अंपायर सब रह गए दंग

Bhuvneshwar Kumar का शानदार करियर

Bhuvneshwar Kumar - Team India
Bhuvneshwar Kumar - Team India

इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच टी20 विश्वकप 2022 के बाद नवंबर 2022 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद से ही भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उनसे दूरी बनाना शुरू कर दिया।

आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन के बावजूद इस समय भुवनेश्वर कुमार का पत्ता तीनों फॉर्मेट से कट चुका है। हालांकि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट 2018 में ही छोड़ दिया था। आंकड़ों पर नजर डालें तो भुवी ने 121 वनडे मैचों में 141 विकेट, 87 टी20 इंटरनेशनल में 90, तो वहीं लाल गेंद से 21 मैचों में 63 विकेट हासिल किए हैं।

युवाओं की ओर बढ़ी टीम इंडिया

Mukesh Kumar - Team India
Mukesh Kumar - Team India

33 वर्षीय भुवनेश्वर कुमार के बाहर होने का मतलब है कि विश्वकप 2023 में भारतीय टीम को पूर्ण रूप से युवा तेज गेंदबाजों पर निर्भर होना पड़ेगा। जसप्रीत बुमराह फिलहाल चोट के चलते बाहर है, ऐसे में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। हालांकि मुकेश कुमार, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और कुलदीप सेन के रूप में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी ने युवा तेज गेंदबाजों में निवेश करना शुरू कर दिया है। जिससे ये भी साफ हो जाता है कि शायद अब भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया की जर्सी में कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

यह भी पढ़ें - वेस्टइंडीज ने कटवाई नाक, तो कुलदीप-जडेजा ने रचा इतिहास, WI vs IND पहले वनडे में बने 15 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Tagged:

bhuvneshwar kumar WI vs IND 2023 Indian National Cricket team