इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया खिलाड़ियों की चोट की वजह से धीरे-धीरे मुश्किलों में घिर रही है। शुभमन गिल (Shubman Gill) की चोट के बाद टीम इंडिया के 2 और खिलाड़ी चोट की वजह से इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। हाल ही में वॉशिंगटन सुंदर उंगली में चोट के कारण टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। उनसे दो दिन पहले तेज गेंदबाज आवेश खान भी प्रैक्टिस मैच में चोटिल हो गए थे। चोटिल खिलाड़ियों की संख्या बढ़ने से बीसीसीआई अब कुछ खिलाड़ियों को इंग्लैंड भेज सकती है। आपको बता दें कि इसमें तेज गेंदबाज भुवेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का भी नाम शामिल है।
नए खिलाड़ियों को इंग्लैंड भेजने के पक्ष में नहीं था BCCI
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उनसे पहले शुभमन गिल चोट की वजह से सीरीज से दूर हो चुके हैं। तब नए खिलाड़ियों की जरुरत होने के बाद भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड नए खिलाड़ियों को भेजने के पक्ष में नहीं था। लेकिन, अब कुछ नए खिलाड़ियों को इंग्लैंड भेजा जाएगा। वैसे आशंका है कि चोटिल खिलाड़ियों की जगह श्रीलंका दौरे में शामिल खिलाड़ियों को ही इंग्लैंड भेजा जाएगा। लेकिन, दूसरे देशों के लोगों के इंग्लैंड में आने पर लगे प्रतिबंध के कारण बीसीसीआई अभी तक अंतिम निर्णय नहीं ले पाई है। हालाँकि ये खबर अभी तक रिपोर्ट्स ही है. वही पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव अब इंग्लैंड जा रहे हैं.
रेड लिस्ट में शामिल है भारत
बीसीसीआई पदाधिकारी के मुताबिक कई पहलूओं पर ध्यान देने की जरूरत है। इसमें से यात्रा पर लगा प्रतिबंध सबसे महत्त्वपूर्ण चीज है। अगर खिलाड़ियों को इंग्लैंड भेजा जाता है, तो यह ये खिलाड़ी श्रीलंका दौरे से ही चुने जाएंगे। वैसे आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण श्रीलंका भी ब्रिटेन की ट्रैवलिंग से जुड़ी 'रेड लिस्ट' में शामिल है। ऐसे में बीसीसीआई कोई भी फैसला लेने से पहले यात्रा से जुड़े सभी पहलुओं के बारे में जरूरी जानकारी जुटा रहा है।
Bhuvneshwar Kumar ने तीन साल पहले भारत के लिए टेस्ट खेला था
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि अनुभवी तेज गेंदबाज Bhuvneshwar Kumar इंग्लैंड दौरे पर जा सकते हैं। क्योंकि इस तेज गेंदबाज ने हाल ही में तीनों फॉर्मेट में एक बार फिर से खेलने की इच्छा जताई थी। आपको बता दें कि Bhuvneshwar Kumar ने भारतीय टीम के लिए आखिरी टेस्ट मैच 2018 में खेला था। तब वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग टेस्ट में खेलने उतरे थे और भारत की ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे थे। उस मुकाबले में Bhuvneshwar Kumar ने 8 विकेट लिए थे। इस प्रदर्शन के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।