भुवनेश्वर कुमार जा सकते हैं इंग्लैंड दौरे पर, बड़ी जानकारी आई सामने : रिपोर्ट्स

Published - 24 Jul 2021, 04:03 PM

भुवनेश्वर कुमार ने टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर दिया बयान, टेस्ट टीम में चना जाता तो...

इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया खिलाड़ियों की चोट की वजह से धीरे-धीरे मुश्किलों में घिर रही हैशुभमन गिल (Shubman Gill) की चोट के बाद टीम इंडिया के 2 और खिलाड़ी चोट की वजह से इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। हाल ही में वॉशिंगटन सुंदर उंगली में चोट के कारण टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। उनसे दो दिन पहले तेज गेंदबाज आवेश खान भी प्रैक्टिस मैच में चोटिल हो गए थे चोटिल खिलाड़ियों की संख्या बढ़ने से बीसीसीआई अब कुछ खिलाड़ियों को इंग्लैंड भेज सकती है आपको बता दें कि इसमें तेज गेंदबाज भुवेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का भी नाम शामिल है

नए खिलाड़ियों को इंग्लैंड भेजने के पक्ष में नहीं था BCCI

bसीसीआई india

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उनसे पहले शुभमन गिल चोट की वजह से सीरीज से दूर हो चुके हैं। तब नए खिलाड़ियों की जरुरत होने के बाद भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड नए खिलाड़ियों को भेजने के पक्ष में नहीं था लेकिन, अब कुछ नए खिलाड़ियों को इंग्लैंड भेजा जाएगा वैसे आशंका है कि चोटिल खिलाड़ियों की जगह श्रीलंका दौरे में शामिल खिलाड़ियों को ही इंग्लैंड भेजा जाएगा लेकिन, दूसरे देशों के लोगों के इंग्लैंड में आने पर लगे प्रतिबंध के कारण बीसीसीआई अभी तक अंतिम निर्णय नहीं ले पाई हैहालाँकि ये खबर अभी तक रिपोर्ट्स ही है. वही पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव अब इंग्लैंड जा रहे हैं.

रेड लिस्ट में शामिल है भारत

BCCI ECB

बीसीसीआई पदाधिकारी के मुताबिक कई पहलूओं पर ध्यान देने की जरूरत है इसमें से यात्रा पर लगा प्रतिबंध सबसे महत्त्वपूर्ण चीज है अगर खिलाड़ियों को इंग्लैंड भेजा जाता है, तो यह ये खिलाड़ी श्रीलंका दौरे से ही चुने जाएंगे। वैसे आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण श्रीलंका भी ब्रिटेन की ट्रैवलिंग से जुड़ी 'रेड लिस्ट' में शामिल है ऐसे में बीसीसीआई कोई भी फैसला लेने से पहले यात्रा से जुड़े सभी पहलुओं के बारे में जरूरी जानकारी जुटा रहा है

Bhuvneshwar Kumar ने तीन साल पहले भारत के लिए टेस्ट खेला था

bhuvneshwar kumar

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि अनुभवी तेज गेंदबाज Bhuvneshwar Kumar इंग्लैंड दौरे पर जा सकते हैं क्योंकि इस तेज गेंदबाज ने हाल ही में तीनों फॉर्मेट में एक बार फिर से खेलने की इच्छा जताई थी। आपको बता दें कि Bhuvneshwar Kumar ने भारतीय टीम के लिए आखिरी टेस्ट मैच 2018 में खेला था तब वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग टेस्ट में खेलने उतरे थे और भारत की ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे थे उस मुकाबले में Bhuvneshwar Kumar ने 8 विकेट लिए थे इस प्रदर्शन के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था

Tagged:

आवेश खान भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट 2021 शुभमन गिल बीसीसीआई भुवनेश्वर कुमार कोरोना वायरस वाशिंगटन सुन्दर
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.