Bhuvneshwar Kumar: आईपीएल का 62वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में हैदराबाद के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने काफी किफायती गेंदबाजी की. वहीं उनका इस मैच से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने अपने ओवर में दूसरी स्लिप की मांग की और अगले ही गेंद पर उन्होंने बल्लेबाज को आउट करवा दिया.
Bhuvneshwar Kumar ने दिखाई चतुराई
हैदराबाद के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को स्विंग का सरताज भी कहा जाता है. क्योंकि वह गेंद को विकेट के दोनों ओर लहराने का माद्दा रखते हैं. इस गेंदबाज की खास बात यह कि वह अपने फिल्ड के अनुरूप ही बल्लेबाजी करते हैं.
ऐसा ही कुछ गुजरात के खिलाफ ऐसा ही देखने को मिला.उन्हें कप्तान ने पहले ओवर मे गेंद थमाई. इस दौरान ऐडन मार्करम ने उनसे फिल्डिंग के बारे में पूछा कि कुछ चेंज चाहते हो क्या? भुवी ने ईशारों ही ईशारों में कहा कि मुझे दूसरी स्लिप चाहिए,
कप्तान ने उन्हें दूसरी दी तो उन्होंने पहले ओवरी की तीसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज साहा को कैच आउट करना दिया. जिसके बाद उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
यहां देखें वीडियो..
When Swing King Bhuvi asks you for a second slip, just give it to him 😉#GTvSRH #IPLonJioCinema #IPL2023 #TATAIPL #EveryGameMatters | @SunRisers pic.twitter.com/ACzEhdfuse
— JioCinema (@JioCinema) May 15, 2023
गुजरात ने 34 रन से दर्ज की जीत
अंत में बात की जाए मैच की तो हैदराबाद ने गुजरात को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। जहां शुभमन गिल के शतक के बूते टीम ने 189 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका जवाब देते हुए मेहमान टीम बुरी तरह से लड़खड़ा गई। गिरते-पड़ते हेनरिक क्लासेन के अर्धशतक के बूते हैदराबाद ने 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 154 रन बनाए। इस जीत के साथ ही गुजरात आईपीएल 2023 के प्लेऑफ़ में क्वालिफ़ाई करने वाली पहली टीम बन गई है।
यह भी पढ़े: SRH के खिलाफ गुजरात टाइटंस ने क्यों बदला अपनी जर्सी का रंग, वजह जानकर आप भी हार्दिक पांड्या को करेंगे सलाम