रोहित शर्मा या विराट कोहली जानिए भुवनेश्वर कुमार ने किसे बेहतरीन कोच बताते हुए की जमकर तारीफ
Published - 07 May 2025, 01:44 PM | Updated - 07 May 2025, 01:46 PM

Table of Contents
Bhuvneshwar Kumar: भारतीय क्रिकेट टीम को अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथ में होगी, ये कहा जा रहा है। हिटमैन की कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछली बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी। लेकिन अब टीम इंडिया को इंग्लैंड जाकर सीरीज फतह करनी है। वहीं, आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के लिहाज से टीम को तमाम सीरीज में जीत हासिल करनी होगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में टेस्ट टीम इंडिया को पिछली सीरीजों में हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद रोहित और पू्र्व कप्तान विराट कोहली की तुलना हो रही है। अब भुवनेश्वर कुमार ने बताया है कप्तानी के मद्देनजर कौन ज्यादा बेहतर भारतीय कप्तान है।
Bhuvneshwar Kumar ने किसे बताया बेहतर कप्तान

भारतीय टीम के गेंदबाज भुवनेश्नर कुमार काफी समय से टीम इंडिया में अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। वो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं। आरसीबी के साथ एक बातचीत में भुवनेश्वर कुमार ने विराट कोहली को बेहतर कप्तान बताया है। गेंदबाज का मानना है कि विराट की वजह से टीम में हर जगह जीत की मानसिकता शुरू हुई है। भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि
"टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के बदलाव और तेज गेंदबाजी क्रांति के लिए मैं पूरा श्रेय विराट कोहली को दूंगा। विराट ने हर जगह टेस्ट जीतने की मानसिकता शुरू की थी, न कि सिर्फ प्रवाह के लिए जाने की और विराट की वह मानसिकता बहुत खास थी।"
IPL 2025 में RCB के साथ है Bhuvneshwar Kumar
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को आईपीएल मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ में आरसीबी ने अपने साथ जोड़ा है। वो अब लगातार आरसीबी की प्लेइंग-11 का हिस्सा हैं। गेंदबाज ने इस सीजन अभी तक 10 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 8.92 की रही है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने इस सीजन का बेस्ट परफॉर्म किया है। गेंदबाज ने 3 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, अगर आईपीएल की बात करें, तो उन्होंने कुल 186 मैचों में 193 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।
साल 2022 के बाद से टीम इंडिया में वापसी का इंतजार
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने साल 2022 में टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच खेला है। वहीं, टेस्ट टीम को साल 2018 से बाहर चल रहे हैं। एक समय पर टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज रहे हैं। लेकिन इंजरी और फिर फिटनेस की वजह से वो टीम इंडिया से दूर रहे हैं। अब 35 साल के गेंदबाज की वापसी काफी मुश्किल नजर आ रही है। भुवनेश्नर कुमार ने टीम इंडिया के लिए 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट, 121 वनडे में 141 विकेट और 87 टी-20 में 90 विकेट अपने नाम किए हैं।
देखें पोस्ट-
Bhuvneshwar Kumar said "I will give all credit to Virat Kohli for Team India's transformation in the Test Cricket & fast bowling revolution - Virat started that mind of winning Tests everywhere & not just go for the flow and that mindset of Virat was very special". [RCB] pic.twitter.com/OF7yHy60Ep
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 7, 2025
ये भी पढ़ें- ''किस्तम हमारे साथ थी लेकिन..'' हारे हुए मैच में जीतने के बाद शुभमन गिल फूले नहीं समाए, बताया कहां पलटी बाजी
Tagged:
bhuvneshwar kumar IPL 2025 RCB Virat Kohli Rohit Sharma Ind vs Eng