ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा। टीम को खराब गेंदबाजी और फील्डिंग के चलते 4 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। टीम की हार की वजह तो कई गेंदबाज हैं, लेकिन विलेन भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) बने। उन्होंने एक बार फिर टीम के लिए अंतिम ओवरों में खराब गेंदबाजी की। जिसके चलते टीम को जीता हुआ मुकाबला भी हारना पड़ा। ये पहली बार नहीं हुआ है जब भुवी की वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसा पहले भी दो बार हो चुका है।
Bhuvneshwar Kumar एक बार फिर बने भारत की हार की वजह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) एक बार फिर भारत के लिए विलेन साबित हुए। उन्होंने अंतिम ओवर में टीम के लिए बहुत ही खराब गेंदबाजी की, जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कंगारू टीम की पारी के 19वें ओवर में 16 रन खर्च किए। इसी के साथ उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवरों में कुल 52 रन लुटाए। उन्होंने टीम के लिए एक भी सफलता हासिल नहीं की।
ऐसी गेंदबाजी के बाद उनका अगले मुकाबले में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। ये पहली बार नहीं हुआ है जब भुवी की वजह से भारत को जीता हुआ मुकाबला गंवाना पड़ा हो। 19वें ओवर में उनकी इस घटिया गेंदबाजी का नजराना फैंस एशिया कप 2022 में भी देख चुके हैं। रोहित ने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी उन्हें 19वें ओवर में गेंदबाजी करने का मौका दिया था, जहां उन्होंने काफी रन खर्च किए और टीम की हार का कारण बने।
Bhuvneshwar Kumar के T20 करियर पर लगने वाला है विराम!
कप्तान रोहित शर्मा भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को खुद को साबित करने के लिए कई मौके दे चुके हैं, लेकिन वे इन मौकों को भुनाने में बुरी तरह से नाकामयाब हुए हैं। उनकी गेंदबाजी के प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखने को मिली है। जिस वजह से उनकी टीम में जगह अब ज्यादा समय तक के लिए बरकरार होते हुए नजर नहीं आ रही है।
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने 19वें ओवर में 19 रन लुटाए और श्रीलंका के खिलाफ इसी प्रकार से 19वें ओवर में 16 रन दिए, जो की भारतीय टीम की हार का सबसे बड़ा कारण बना। ऐसे में उनका टीम में रहना नामुमकिन नजर आ रहा है। उनकी गेंदबाजी में अब वो धार नहीं रही जो एक समय में हुआ करती थी।