भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का जन्म 5 फरवरी 1990 को उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में हुआ था. उनके पिता किरण पाल सिंह, यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर थे और उनकी मां इंद्रेश सिंह, एक गृहणी हैं. भुवनेश्वर की एक बड़ी बहन रेखा अधाना है, जिन्होंने कुमार को क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया. नवंबर 2017 में, भुवनेश्वर कुमार ने अपनी बचपन की दोस्त नूपुर नागर के साथ सात फेरे लिए. नवंबर 2021 में, उनके घर एक बेटी हुई, जिसका नाम उन्होंने अक्साह रखा है.
भुवनेश्वर कुमार का परिवार | नाम |
पिता | किरण पाल सिंह |
मां | इंद्रेश सिंह |
बहन | रेखा अधाना |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पत्नी | नूपुर नागर |
बेटी | अक्साह |
भुवनेश्वर कुमार के पिता (Bhuvneshwar Kumar's Father)
भुवनेश्वर कुमार के पिता का नाम किरण पाल सिंह है, जो उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर थे. 2021 में, भुवनेश्वर कुमार के पिता का निधन हो गया. वह लिवर कैंसर से जूझ रहे थे और नोएडा के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. तब भूवी आईपीएल में खेल रहे थे, लेकिन इस दुखद घटना के बाद उन्होंने टूर्नामेंट को बीच में छोड़ दिया था.
भुवनेश्वर कुमार की मां (Bhuvneshwar Kumar's Mother)
भुवनेश्वर कुमार की मां का नाम इंद्रेश सिंह है, जो कि एक हाउसवाइफ हैं. भुवी की मां को क्रिकेट के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन उन्होंने हमेशा उन्हें सपोर्ट किया. इसके अलावा, भुवनेश्वर कुमार की मां के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है.
भुवनेश्वर कुमार की बहन (Bhuvneshwar Kumar's Sister)
भुवनेश्वर कुमार की एक बड़ी बहन है, जिनका नाम रेखा आधना है. भुवी को एक सफल क्रिकेटर बनाने में उनकी बड़ी बहन का बड़ा योगदान रहा है, जो भुवी को 13 साल की उम्र में पहली बार क्रिकेट कोचिंग लेकर गईं. रेखा, कुमार से 7 साल बड़ी हैं. उन्होंने ने ही अपने भाई के टैलेंट को पहचाना और उन्हें पहली बार क्रिकेट स्टेडियम लेकर गईं. शुरुआती दिनों में, भुवी अपनी बहन के साथ ही स्टेडियम आते जाते थे. भुवी की बड़ी बहन ही उनकी पढ़ाई और क्रिकेट की कोचिंग का पूरा ध्यान रखती थीं.
भुवनेश्वर कुमार की पत्नी (Bhuvneshwar Kumar's Wife)
भारतीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार ने 23 नवंबर 2017 को अपनी बचपन की दोस्त नुपुर नागर से शादी की थी. नूपुर और भुवी एक कॉलोनी में रहते थे, दोनों पहले दोस्त बने और फिर धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने 2017 में परिवारों की मर्जी से शादी कर ली. बता दें कि, भुवनेश्वर कुमार की पत्नी नूपुर नागर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और ग्रेटर नोएडा में एक मल्टीनेशनल कॉरपोरेशन (MNC) में काम करती हैं.
भुवनेश्वर कुमार की बेटी (Bhuvneshwar Kumar's Daughter)
शादी के चार साल बाद, 23 नवंबर 2021 को सालगिराह के दिन ही भुवनेश्वर कुमार और नूपुर नागर माता-पिता बने. उनके घर एक बेटी ने जन्म लिया, जिसका नाम कपल ने अक्साह रखा है. भारतीय तेज गेंदबाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी थी.