New Update
IPL 2024: भारतीय खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल 2024 में व्यस्त हैं. कुछ अपने जबरदस्त प्रदर्शन के जरिए सुर्खियों में बने हैं तो कुछ शर्मनाक आंकड़ों का रिकॉर्ड बना रहे हैं. इस लिस्ट में एक भारतीय गेंदबाज का नाम शामिल हो गया है, जिसका अंतर्राष्ट्रीय करियर अब खतरे में नजर आ रहा है. यह खिलाड़ी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर है. उन्होंने करीब 2 साल से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है. लेकिन इसके बावजूद सभी को उम्मीद है कि वह आईपीएल के मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं. लेकिन अभी तक शुरूआती मुकाबलो में उन्होंने सिर्फ और सिर्फ निराश ही किया है. आइए पहले जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी?
IPL 2024 में इस गेंदबाज ने खराब प्रदर्शन
- मालूम हो कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आठवां मैच SRH और MI के बीच खेला गया, इस मैच में हैदराबाद की जीत दर्ज हुई. भले ही मैच हैदराबाद ने जीत लिया हो.
- लेकिन टीम के एक गेंदबाज का खराब प्रदर्शन बड़े पैमाने पर सबके सामने उजागर हो गया है.
- यह गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि स्विंग कुमार के नाम से मशहूर भुवनेश्वर कुमार हैं, जिनका मुंबई के खिलाफ बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला है. उन्होंने मुबई के खिलाफ 13 रन की इकोनॉमी से रन लुटाए.
ये भी पढ़ें: सीएसके को सपोर्ट करने पहुंची मिस्ट्री गर्ल की हिस्ट्री का खुलासा, फिल्म जगत से रखती है ताल्लुक
भुवनेश्वर कुमार ने दो मैचों में 100 से ज्यादा लुटाए रन
- मुंबई इंडियंस के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 13 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए कुल 53 रन दिए.
- सिर्फ इस मैच में ही नहीं बल्कि SRH के आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले मैच में भी भुवी का प्रदर्शन कुछ ऐसा ही रहा.
- केकेआर के खिलाफ मैच में भुवी ने 4 ओवर में 12 की इकोनॉमी से कुल 51 रन खर्च किए थे.
- दोनों मैचों में गेंदबाज के आंकड़ों को देखकर खराब प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है.
- आपको बता दें कि मेरठ से आए स्विंग कुमार काफी समय से भारतीय टीम से बाहर हैं. उन्होंने करीब 2 साल से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है.
ऐसे प्रदर्शन के बाद भुवी शायद ही टीम में वापसी कर पाएंगे
- भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच दो साल पहले नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इस मैच के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अच्छा प्रदर्शन कर एक बार फिर वो टीम इंडिया में वापसी करेंगे.
- लेकिन उनके मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया में उनका कमबैक बेहद मुश्किल है.
- भुवनेश्वर कुमार के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक अपने क्रिकेट करियर में 200 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.
- उन्होंने अब तक खेले 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट लिए हैं, जबकि वनडे क्रिकेट की बात करें तो 121 मैचों में उनके नाम 141 विकेट हैं.
- इसके अलावा भुवनेश्वर ने भारत के लिए 77 टी20 मैच खेलते हुए 84 विकेट लिए हैं.