IPL 2024 में भुवनेश्वर कुमार के साथ हो गई अनहोनी, 13 साल के इतिहास में पहली बार की शर्मनाक हरकत

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2024 में Bhuvneshwar Kumar के साथ हो गई अनहोनी, 13 साल के इतिहास में पहली बार की शर्मनाक हरकत

Bhuvneshwar Kumar: इंडियन प्रीमियर लीग में हर साल कुछ नए रिकॉर्ड बनते हैं और कुछ पुराने रिकॉर्ड टूटते हैं. लेकिन कुछ ऐसे रिकॉर्ड होते हैं जिसे कोई खिलाड़ी नहीं चाहता कि वो उसके नाम आए. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम एक ऐसा ही रिकॉर्ड दर्ज हुआ है जो अबतक उनके नाम नहीं था. आईए जानते हैं कि भुवी के नाम ऐसा कौन सा कारनामा दर्ज हो गया.

Bhuvneshwar Kumar ने पहली बार क्रॉस की लाइन

  • भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)  2011 से आईपीएल खेल रहे हैं. लीग के सफल और बेहतरीन गेंदबाजों में उनका नाम शुमार किया जाता है.
  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) में केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में भुवी ने ऐसा कुछ किया जो इसके पहले इस लीग करियर में कभी नहीं किया था.
  • दरअसल, भुवी ने केकेआर के खिलाफ आईपीएल में अपनी पहली नो बॉल फेंकी.
  • फैंस को हैरानी होगी लेकिन ये बेहद हैरान करने वाला आंकड़ा है कि पिछले 13 साल में भुवी ने एक भी नो बॉल नहीं फेंकी. ये भुवी की धैर्य, क्षमता और सटीक लाइन लेंथ की कहानी बयां करता है.

IPL 2024: भूलना चाहेंगे केकेआर के खिलाफ मैच

  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) में केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच को भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भूलना चाहेंगे.
  • इसलिए नहीं क्योंकि उन्होंने अपने करियर का पहला नो बॉल फेंका बल्कि इसलिए की बतौर गेंदबाज भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा.
  • भुवनेश्वर को 4 ओवर में 51 रन पड़े. इस दौरान 2 वाइड और एक नो बॉल उन्होंने फेंकी. इस दौरान उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला.

ये भी पढ़ें- फिट नहीं होने के बाद भी IPL 2024 में खेल रहे हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, पैसे के लिए लगा रहे जान की बाजी

SRH के सबसे अनुभवी खिलाड़ी

  • भुवनेश्वर कुमार SRH के साथ पिछले 10 साल यानी 2014 से जुड़े हुए हैं. वे मौजूदा समय में टीम के सबसे अहम और अनुभवी खिलाड़ी हैं.
  • पिछले 10 साल में न जाने टीम ने कितने कप्तान बदले कितने खिलाड़ी बदले लेकिन स्विंग किंग के नाम से मशहूर ये गेंदबाज टीम के साथ लगातार बना हुआ है.
  • इसकी वजह इनका प्रदर्शन है. जो साल दर साल शानदार रहा है. हर सीजन में भुवी का नाम टॉप के गेंदबाजों में शुमार होता है.

IPL करियर पर नजर

  • बात अगर आईपीएल करियर की करें तो 2011 से खेल रहे इस गेंदबाज ने 161 मैचों में 170 विकेट लिए हैं.
  • 19 रन देकर 5 विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. पिछले सीजन 16 विकेट हासिल करने वाले भुवी ने दो बार आईपीएल में पर्पल कैप विजेता रहे हैं.
  • 2016 में 23 विकेट लेकर वे पर्पल कैप विजेता रहे थे और एसआरएच को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी.
  • 2017 में वे 26 विकेट लेकर पर्पल कैप विनर रहे थे. अगर एसआरएच को आईपीएल 2024 (IPL 2024) में चैंपियन बनना है तो भुवी को ऐसा ही प्रदर्शन करना होगा.

ये भी पढ़ें-  केएल राहुल ने BCCI का आदेश को मानने से किया इनकार! IPL 2024 के बाद भुगतनी पड़ सकती है बड़ी सजा

ipl bhuvneshwar kumar KKR vs SRH IPL 2024