"उन्होंने मेरी बहुत मदद की", अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया के इस दिग्गज को दिया अपनी सफलता का श्रेय, दिया दिल छू लेने वाला बयान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Arshdeep Singh

भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच बीते रविवार को पर्थ में बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 133 रन बनाए थे. हालांकि अंतिम ओवर में अफ्रीका से यह मुकाबला भले ही 5 विकेट से जीत लिया हो, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बता दिया कि हम इतने कम स्कोर पर भी किसी टीम को आसानी से जीतने नहीं देंगे.

वहीं इस मुकाबले में अपनी घातक गेंदबाजी से अफ्रीकी बल्लेबाजों की नाक में दम करने वाले अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अपनी सफला का श्रेय इस भारतीय गेंदबाज को दिया है. जिन्होंने उनकी गेंदबाजी में एक दिशा देने का काम किया है.

Arshdeep Singh ने अपनी सफलता का श्रेय इस खिलाड़ी को दिया

Arshdeep Singh Arshdeep Singh

भारतीय टीम के उबरे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने बहुत ही जल्दी एशिया कप के बाद टी20 विश्व कप में जगह बनाई. हालांकि उन्हें एशिया कप में वो 19वें ओवर में तोड़ा महंगे साबित हुए. जिसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर खालिस्तानी तक कह दिया गया था. उसके बावजूद भी इस गेंदबाज ने हार नहीं मानी और भुवनेश्वर कुमार ने उनकी पूरी मद्द की.

जिसका असर ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप में साफ तौर से देखा जा सकता है कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बाबर और रिजवान को सस्ते में लपेट लिया. अब अफ्रीका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने इस मुकाबले के बाद अपनी फला का श्रेय भुवनेश्वर (Bhuvneshwar Kumar) को देते हुए कहा,

 "मेरी सफलता का श्रेय भुवनेश्वर कुमार को जाता है - उनकी किफायती गेंदबाजी ने मुझे बहुत मदद की है."

 टी20 विश्व कप में अपनी गेंदबाजी का मनवा रहे हैं लोहा

Arshdeep Singh-IND vs PAK-ICC T20 WC 2022

टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया की बॉलिंग को सबसे कमजोर पक्ष माना जा रहा था, लेकिन अभी खेले गए पिछले तीनों मैंचों में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी काबिले ए तारीफ है. खासकर युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की बात करें तो उन्होंने 3 मैचों में 7 विकेट अपने नाम कर लिए है. पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट झटके थे. जबकि नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-2 विकेट लेने में सफल रहे हैं. 

india vs south africa bhuvneshwar kumar Arshdeep Singh T20 World Cup 2022