भुवनेश्वर कुमार का UPT20 लीग में हाहाकार, 1-1 रन को तरसे बल्लेबाज, टीम इंडिया में वापसी का ठोका दावा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Bhuvneshwar Kumar का UPT20 लीग में हाहाकार, 1-1 रन को तरसे बल्लेबाज, टीम इंडिया में वापसी का ठोका दावा

भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का टीम इंडिया से पत्ता लगभग कट चुका है। भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें पिछले दो साल से उन्हें टीम में जगह नहीं दी है। ऐसे में उन्होंने घरेलू क्रिकेट का रुख किया और टीम में वापसी की तैयारी में जुट गए।

वहीं, अब यूपी टी20 लीग में कसी हुई गेंदबाजी कर भुवनेश्वर कुमार ने तहलका मचा दिया है। बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। 6 सितंबर को काशी रुद्राज के खिलाफ भुवी (Bhuvneshwar Kumar) ने एक के इकॉनमी से गेंदबाजी की।  

Bhuvneshwar Kumar की गेंदबाजी ने मचाया तहलका

  • यूपी टी20 लीग 2024 का रोमांच जारी है। खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। इसी बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए साबित कर दिया कि शेर अभी बूढ़ा नहीं हुआ है।
  • 6 सितंबर को काशी रुद्रस और लखनऊ फलकन्स के बीच लीग का 25वां मुकाबला खेला गया, जिसकी मेजबानी भारत रत्न श्री अटल बिहारी वजपायी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ।
  • टॉस जीतकर काशी रुद्रास ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद टीम की पारी 20 ओवर में 111 रनों पर ही सिमट गई। लखनऊ फलकन्स के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के सामने बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल रहा।

Bhuvneshwar Kumar ने लिए इतने विकेट

  • भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी काशी रुद्रस के लिए काल साबित हुई। उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 4 रन खर्च किए। इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला। हालांकि, भुवी के हाथ एक भी विकेट नहीं लग सकी।
  • एक जमाना था जब भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज होते थे। उनकी स्विंग गेंदबाजी से बड़े से बड़े बल्लेबाज भी कांप उठते थे। लेकिन अचानक प्रदर्शन ग्राफ में गिरावट आ जाने की वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा।
  • अपनी स्विंग गेंदबाजी से बल्लेबाजों के मन में खौफ पैदा करने वाले इस गेंदबाज (Bhuvneshwar Kumar) ने टीम इंडिया ने 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।

दो साल से नहीं मिली है टीम में जगह

  • टेस्ट क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने 63 विकेट झटकी है, जबकि बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 5 अर्धशतक की मदद से 552 रन बनाए हैं। वनडे और टी20 में उनके नाम 90 और 181 विकेट दर्ज हैं।
  • मालूम हो कि उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। वहीं, अब भुवी ने ऐसे गेंदबाजी कर टीम में वापसी के लिए दरवाजे खटखटाए हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले चमका ये ओपनर बल्लेबाज, मुश्किल समय में फिफ्टी ठोक बचाई अय्यर की लाज

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! ये 15 खिलाड़ियों को मिला मौका, नया खिलाड़ी बना उपकप्तान

indian cricket team bhuvneshwar kumar UP T20 League 2024