शिखर धवन की तरह 1 हफ्ते के भीतर संन्यास लेने वाले हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, 100 टेस्ट मैच खेलने वाला लिस्ट में शामिल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shikhar Dhawan की तरह 1 हफ्ते के भीतर संन्यास लेने वाले हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, 100 टेस्ट मैच खेलने वाला लिस्ट में शामिल

टीम इंडिया के बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। मंगलवार को अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर उन्होंने इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया है। दो साल तक टीम में जगह नहीं मिलने के बाद गब्बर ने संन्यास की घोषणा की है।

साल 2022 में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी बार भारत के लिए खेलते हुए देखा गया था। इसके बाद से ही वह टीम में जगह नहीं बना पाए। कभी टीम के बल्लेबाजी क्रम का मजबूत स्तंभ रहे इस बल्लेबाज को भारतीय चयनकर्ताओं ने दरकिनार कर दिया।

वहीं, अब उनका (Shikhar Dhawan) अचानक संन्यास लेना क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बड़ा झटका है। आज इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो शिखर धवन की तरह अचानक संन्यास ले सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन 3 खिलाड़ियों के बारे में….

Shikhar Dhawan की तरह अचानक संन्यास ले सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

चेतेश्वर पुजारा

  • भारतीय टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया से दूर हुए लंबा समय हो गया है। फरवरी 2023 के बाद से ही वह भारत की जर्सी में नजर नहीं आए हैं।
  • वहीं, अब उनका घरेलू क्रिकेट और काउंटी से भी पत्ता लगभग कट चुका है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की तरह अचानक संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

भुवनेश्वर कुमार

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के लिए महंगे साबित होने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी भारतीय चयनकर्ता दरकिनार कर चुके हैं।
  • भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए साल 2022 में आखिरी मैच खेला था। इसके बाद से ही उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई है। इसलिए वह इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

युज़वेंद्र चहल

  • युज़वेंद्र चहल ने टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। इस फॉर्मेट में उनका दबदबा रहा है। वह टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
  • लेकिन पिछले एक साल से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद उन्हें टी20 विश्व कप 2024 से भी ड्रॉप कर दिया गया था। इसलिए ऐसी अटकलें हैं कि वह टीम इंडिया से अलग होने का फैसला कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: दिलीप ट्रॉफी में इन 3 खिलाड़ियों के पास आखिरी मौका, अब साबित हुए फ्लॉप तो हमेशा के लिए कटेगा पत्ता

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की कोचिंग छूटने के बाद राहुल द्रविड़ पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, भगवान करे किसी दुश्मन के साथ ना हो ऐसा

shikhar dhawan indian cricket team cheteshwar pujara bhuvneshwar kumar Yuzvendra Chahal