Rohit Sharma: एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में हिस्सा लेने जा रही है. पिछली बार हिटमैन की कैप्टेंसी भी शर्मनाक हार से सामना करना पड़ा था. लेकिन इस बार रोहित शर्मा एंड कप अपनी पिछली गलती से सबक लेकर आगे बढ़ना चाहेगी.
मगर इस बार एशिया कप 2023 में मैच विनर खिलाड़ी नजर आ नहीं आएगा. जिसने धोनी और विराट की कप्तानी में टीम इंडिया को काफी मैच जिताए हैं. लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इस खिलाड़ी को नजरअंदाज किया जा रहा है. जिसकी वजह से ये खिलाड़ी कभी भी संन्यास का ऐलान कर सकता है.
Rohit Sharma की कप्तानी में करियर हुआ चौपट
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का करियर कोई खास नहीं रहा. विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद भुवनेश्वर के प्रदर्शन ग्राफ एक दम से गिरना शुरु हो गया. जबकि एक समय था कि भुवनेश्वर कुमार पॉवर प्ले और डेथ ओवरों में विकेट लेने के लिए जाने जाते थे. लेकिन 2021 के बाद से इस खिलाड़ी के करियर पर ग्रहण सा लग गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में साल 2022 में सिर्फ 2 मुकाबले खेलने का ही मौका मिला. मानो ऐसा लगता है कि भविष्य में यह खिलाड़ी कभी वापसी नहीं कर पाएगा.
धोनी-विराट की कैप्टेंसी में बिखेरा जलवा
टीम इंडिया से बाहर चले रहे भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) कभी धोनी और विराट के कार्यकाल में लीड़ गेंदबाज हुए करते थे. भुवनेश्वर को उनकी घातक बॉलिंग के लिए स्विंग का सरताज कहा था क्योंकि वह गेंद विकेटों के दोनों ओर स्विंग करने का माद्दा रखते थे. जिसकी वह से बड़े से बड़े बल्ले बाज को रन बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. धोनी और विराट की कैंप्टेंसी में इस गेंदबाज को जमकर मौके मिले. लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में भुवनेश्वर को वापसी करने के लिए पापड़ बेलने पड़ रहे हैं.
क्रिकेट से ले सकते हैं संन्यास
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) कभी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर से अपना बायो चेंज कर चुके हैं. जिसके बाद तस्वीर साफ हो गई कि वह अब टीम इंडिया के लिए नहीं खेलने वाले हैं. 5 साल से भुवनेश्वर कुमार टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं.
भुवनेश्वर कुमार ने 2018 में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए टेस्ट मुकाबला खेला था. टेस्ट करियर की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के लिए 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट हासिल किए हैं. जबकि वनडे में 53 और टी20 में 16 विकेट हासिल किए हैं.