चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह की जगह लेने को तैयार ये खिलाड़ी, 36 महीने बाद करने वाला है टीम इंडिया में वापसी
Published - 28 Jan 2025, 12:14 PM

Table of Contents
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की इंजरी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी है। सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए पांचवें मुकाबले के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाए। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलना लगभग नामुमकिन है। ऐसे में उम्मीद है कि कोई 34 वर्षीय खिलाड़ी टीम में उनकी जगह ले सकता है। आइए चलिए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी जो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का रिप्लेसमेंट बन सकता है....
जसप्रीत बुमराह की जगह लेगा ये खूंखार तेज गेंदबाज
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/28/ZFEbRlmzPljGkwTmWI8m.png)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला खेलेगी। लेकिन इससे पहले जसप्रीत बुमराह को लेकर टीम में काफी टेंशन बनी हुई है। अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि वह टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगे या नहीं। हालांकि, कुछ दिन पहले बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से बात करते हुए जानकारी दी थी कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ठीक हो पाना किसी चमत्कार से कम नहीं है।
36 महीने बाद होगी वापसी
हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो सकते हैं, जिसकी वजह से भारतीय चयनकर्ता उनके रिप्लेसमेंट की तलाश में है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी गैरमौजूदगी में मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल कर सकते हैं। 34 वर्षीय खिलाड़ी को पिछले तीन सालों से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। साल 2022 में उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। इसके बाद से ही टीम इंडिया सिलेक्टर्स ने उन्हें दरकिनार कर दिया है।
स्विंग गेंदबाजी से मचाता कोहराम
अपनी स्विंग और सटीक लाइन-लेंथ से विपक्षी टीम पर कहर बरपाने वाले भुवनेश्वर कुमार ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज शानदार अंदाज में किया था। अपने 13 साल के लंबे करियर में कई शानदार स्पेल डाले हैं, जिनकी बदौलत भारतीय टीम जीत हासिल करने में सफल रही। हालांकि, फ़ॉर्म गिरावट आने की वजह से भुवनेश्वर कुमार को टीम से बाहर होना पड़ा। लेकिन अब लगातार घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर उन्होंने टीम इंडिया में वापसी के लिए दावेदारी पेश कर दी है।
यह भी पढ़ें: रूतुराज-ईशान की वापसी, मयंक- उमरान मलिक को भी मौका, अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 के लिए टीम इंडिया फाइनल!
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम को मिली नई ओपनिंग जोड़ी, अब ये ऑलराउंडर करेगा ओपन, सेलेक्टर्स ने भी किया ऑफिशियल