भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) लंबे समय से टीम से बाहर हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से ही वह भारतीय टीम की जर्सी में नहीं नजर आए हैं। बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। लेकिन अब उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे एक बार फिर खुलते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, पिछले कुछ समय से टीम के एक तेज गेंदबाज ने अपनी खराब गेंदबाजी से सभी को निराश किया है, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को मौका मिल सकता है।
Bhuvneshwar Kumar की होगी टीम में एंट्री!
एक साल बाद भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के लिए टीम के दरवाजे खुलते नजर आ रहे हैं। उम्मीद कि जा रहा है कि इंग्लैंड खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए उन्हें भारतीय टीम में जगह दी जाएगी। दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 30 वर्षीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार अपनी काबिलियत साबित करने में नाकाम रहें। हैदराबाद और विशाखापत्तनम में उन्होंने विकेट लेने के लिए काफी संघर्ष किया। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि भुवनेश्वर कुमार को मुकेश कुमार जगह टीम में शामिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
इस खिलाड़ी को कर सकते हैं रिप्लेस
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को मुकेश कुमार की जगह लेने के कई कारण हैं, लेकिन सबसे बड़ा वजह खेल प्रदर्शन है। भुवी का अंतरराष्ट्रीय करियर शानदार रहा है। उन्हें स्विंग और सीम गेंदबाजी करने में महारथ हासिल है। इसके अलावा वह एक बेहतरीन यॉर्कर गेंदबाज भी हैं, जो निचले क्रम के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।
साथ ही भुवनेश्वर कुमार मानसिक रूप से बहुत मजबूत हैं और दबाव में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। दूसरी ओर, साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मुकेश कुमार ने पहले दो टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। इसकी वजह से उन्हें आखिरी तीन टेस्ट मैच से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
ऐसा रहा है Bhuvneshwar Kumar का करियर
गौरतलब है कि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इसके बाद से ही उन्हें इस फॉर्मेट में नहीं देखा गया है। भुवनेश्वर कुमार ने 21 टेस्ट मैच में कुल 63 विकेट चटकाई है। वहीं, निचले क्रमे में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 29 पारियों में 552 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल है। लिहाजा, इंग्लैंड के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार की मौजूदगी टीम इंडिया के बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग को मजबूती दे सकती है। भुवनेश्वर कुमार की टेस्ट टीम में वापसी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बूस्टर डोज है
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू