Bhuvneshwar Kumar: विश्व कप 2023 का धूम धड़का जारी है. कुल 10 टीमें विश्व चैंपियन बनने के लिए एक दूसरे के साथ भिड़ रही हैं. मेगा इवेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन भी दमदार रहा है. टीम ने अब तक खेले गए 5 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है और सभी को अपने नाम भी. हालांकि टीम इंडिया के स्क्वाड में एक ऐसा खिलाड़ी है जो अबतक कुछ खास कमाल नहीं कर सका है. अब इस खिलाड़ी की जगह तेज़ गेंदबाज़ भवुनेशवर कुमार ले सकते हैं, जो इन दिनों भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं.
विश्व कप 2023 में Bhuvneshwar Kumar की एंट्री
विश्व कप 2023 के लिए बीसीसीआई सिलेक्टर ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है तो कई सीनियर खिलाड़ियों ने भी भारतीय टीम में जगह बनाई है. हालांकि भुवनेशेवर कुमार को विश्व कप के लिए नज़र अंदाज़ कर दिया गया. लेकिन अब उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए जीत लिया है.
उन्होंने 25 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में अपनी टीम यूपी को कर्णाटक के खिलाफ जीत भी दिलाई और 5 विकेट भी अपने नाम किया. उन्होंने 3.3 ओवर के स्पेल में 16 देकर पांच विकेट को अपने नाम किया. अब ऐसा कहा जा रहा है कि भुवी विश्व कप 2023 में टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं.
इस खिलाड़ी को कर सकते हैं रिप्लेस
एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद मोहम्मद सिराज ने विश्व कप के स्क्वाड में जगह बनाई थी. हालांकि उन्होंने अब तक अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है. इसके अलावा वह अब तक काफी महंगे भी साबित हुए हैं. उनके आंकड़ों पर नज़र डालें तो उन्होंने अब तक 5 मैच में केवल 6 विकेट अपने नाम किया है ऐसे में उनका पत्ता साफ हो सकता है और उनकी जगह पर मैनेजमेंट भुवनेश्वर कुमार को मौका दे सकती है.
अब तक ऐसा रहा है Bhuvneshwar Kumar का करियर
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)ने अब तक भारत के लिए 21 टेस्ट मैच में 63 विकेट अपने नाम किया है. वहीं उन्होंने 121 वनडे मुकाबले खेलते हुए 141 विकेट चटकाएं हैं. टी-20 में भुवी ने 87 टी-20 मैच में 90 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई है. टीम इंडिया के लिए उन्होंने आखिरी मैच साल 2022 में खेला था.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा