Mohammed Siraj: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ी इंजर्ड हो गए हैं. जिसकी वजह से भारतीय टीम मुश्किल में पड़ती दिख रही है. हैदराबाद में स्टार ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा और घातक बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल हो गए थे. जिसकी वजह से दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं बन सके. विराट कोहली और शमी पहले से टीम का हिस्सा नहीं है. वहीं अब बुरी खबर सामने आ रही हैं कि दूसरे टेस्ट से ड्रॉप किए गए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) बाकी 3 टेस्ट मैचों से भी बाहर हो सकते हैं. उनकी जगह लबें समय से बाहर चल रहे इस अनुभवी गेंदबाज को शामिल किया जा सकता है.
आखिरी 3 टेस्ट से भी Mohammed Siraj हो सकते हैं बाहर
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने पिछले कुछ समय में अपनी गेंदबाजी में जबरदस्त सुधार किया है. जिसकी वजह से ICC रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज भी बने. सिराज ने एशिया कप से लेकर विश्व कप 2023 में अपनी गेंदबाजी से बड़े से बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया है. इग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरूआती 2 मुकाबलों में उन्हें स्क्वाड़ में शामिल किया.
लेकिन, सिराज पहले टेस्ट में काफी थके हुए से नजर आए. जिसकी वजह से उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया गया. रोहित शर्मा ने बताया कि वह लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. जिसकी वजह से मुकेश कुमार को मौका मिला. दूसरे टेस्ट में मुकेश काफी मंहगे साबित हुए 2 ओवरों के बाद कप्तान से उनसे गेंदबाजी ही नहीं कराई.
ये घातक गेंदबाज हो सकता है रिप्लेसमेंट
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 3 टेस्ट में आराम दिया जाता है तो उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर स्विंग के सरताज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) मौका दिया जा सकता है. भुवनेश्वर घरेलू क्रिकेट में अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 15 विकेटे ली थी. उन्होंने हाल में रणजी टॉफी में बंगाल के खिलाफ खेले गए मैच में 8 विकेट अपने नाम की थी.
उनकी उस मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उन्हें सिराज के बाहर होने पर मौका दिया जा सकता है. भुवनेश्वर कुमार ने साल 2018 से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला हैं. उन्होंने भारत के लिए इस प्रारूप में 21 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 63 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे. इस दौरान 5 बार 4 और 4 बार 3 विकेट लेने का भी करिश्मा किया है.
यह भी पढ़ें: भारत में नहीं मिला मौका, तो इस विदेशी टीम के लिए किया डेब्यू, अब दोहरा शतक ठोक चयनकर्ताओं के मुंह पर जड़ा करारा तमाचा