Bhuvneshwar Kumar: स्विंग किंग माने जाने वाले भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद कुमार को टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पा रहा है. एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 में नजरअंदाज किए गए इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया टी 20 सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका सीरीज पर भी मौका नहीं दिया गया था लेकिन अब भुवी की किस्मत करवट ले सकती है.
Bhuvneshwar Kumar करेंगे इस खिलाड़ी को रिप्लेस
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) टी 20, वनडे और टेस्ट तीनों ही फॉर्मेट में जगह नहीं बना पाए थे लेकिन वनडे और टी 20 टीम में शामिल दीपक चाहर (Deepak Chahar) के पिता की तबियत अचानक बिगड़ गई है. दीपक भारतीय टीम के साथ साउथ अफ्रीका नहीं गए हैं और संभवत: वे इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं. ऐसे में उनके स्थान पर भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.
1 साल से टीम से बाहर
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) 1 साल से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं. वे आखिरी बार भारतीय टीम के साथ नवंबर 2022 में टी 20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर थे. 22 नंवबर 2022 को उन्होंने अपना आखिरी टी 20 मैच खेला था इसके बाद से वे लगातार टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें राष्ट्रीय टीम से नजरअंदाज किया गया है.
भुवनेश्वर कुमार का अंतराष्ट्रीय करियर
33 साल के भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और उनका अंतराष्ट्रीय करियर अच्छा रहा है लेकिन 2012 में डेब्यू करने वाले इस गेंदबाज को पहले टेस्ट फिर वनडे और अब टी 20 टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया है. भुवी ने 21 टेस्ट में 63, 121 वनडे में 141 और 87 टी 20 मैचों में 90 विकेट लिए हैं. अगर उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे के लिए दीपक चाहर की जगह टीम इंडिया में मौका मिलता है तो उनके करियर के लिए काफी अहम होगा. क्योंकि बार बार टीम से नजरअंदाज किए जाने के बाद उनके करियर की समाप्ती की खबरें भी मीडिया में चल रही हैं.
ये भी पढ़ें- ICC Rankings में हुआ बड़ा उलटफेर, ऋतुराज ने सूर्या को दिया बड़ा झटका तो शुभमन गिल से कुछ ही कदम दूर है रोहित-विराट
ये भी पढ़ें- ‘लंगूर के मुंह में अंगूर…’, स्पोर्ट्स बिजनेस लीडर बने जय शाह, तो फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक