भुवेनश्वर कुमार की लगी लॉटरी, अचानक टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के लिए भेजा बुलावा, इस खिलाड़ी के बने बैकअप

Published - 18 Oct 2023, 07:51 AM

भुवेनश्वर कुमार की लगी लॉटरी, अचानक टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के लिए भेजा बुलावा, इस खिलाड़ी के बने बैक...

Bhuvneshwar Kumar: भारतीय क्रिकेट टीम का विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में अब तक का सफर बेहद शानदार रहा है. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के अपने तीनों शुरुआती मैच जीते हैं. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से दूसरे मैच अफगानिस्तान को 8 विकेट से और तीसरे मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं और उम्मीद है कि भारत अपने आगामी मैचों में भी ऐसा ही प्रदर्शन करेगा. इसी बीच टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.

टीम इंडिया से जुड़ सकते हैं भुवनेश्वर

Bhuvneshwar Kumar (8)
Bhuvneshwar Kumar

भुवनेश्वनर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन भुवी ऐसे गेंदबाज हैं जिनके पास पेस के साथ स्विंग कराने की क्षमता है. विश्व कप 2023 (World Cup 2023) काफी लंबा चलने वाला है. ऐसे में भुवनेश्वर को टीम इंडिया के साथ बैकअप गेंदबाज के रुप में रखा जा सकता है ताकि जरुरत पड़ने पर कभी भी उन्हें टीम में शामिल किया जा सके.

लगभग 1 साल से टीम इंडिया से चल रहे हैं बाहर

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) आखिरी बार टी 20 विश्व कप 2022 के दौरान भारतीय टीम की जर्सी में दिखे थे. टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था लेकिन भारतीय टीम सेमीफाइनल में हार गई थी जिसके बाद से कई सीनियर खिलाड़ी इस फॉर्मेट में नहीं खेले हैं जिसमें रोहित, विराट और राहुल का नाम भी शामिल है लेकिन ये खिलाड़ी तो वनडे, टेस्ट फॉर्मेट में वापसी कर चुके लेकिन भुवी को मौका नहीं मिला है. अगर उन्हें बैकअप गेंदबाज के तौर पर भी विश्व कप 2023 की टीम के साथ जोड़ा जाता है तो उनके करियर के लिए ये बेहद अहम हो सकता है.

भुवनेश्वर कुमार का ऐसा रहा है अब तक का करियर

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भारत के बेहतरीन स्विंग तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं लेकिन उनके पास जितनी प्रतिभा है उसका लाभ टीम इंडिया नहीं उठा पाई है. भुवी ने अपने 10 साल के करियर में 21 टेस्ट में 63, 121 वनडे में 141 और 87 टी 20 में 90 विकेट ले चुके हैं. टी 20 में वे भारत के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं.

ये भी पढ़ें- संजू सैमसन बने कप्तान, तो 10 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू, दक्षिण अफ्रीका T20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

Tagged:

team india World Cup 2023 bhuvneshwar kumar