New Update
Shikhar Dhawan: भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ शिखर धवन (Shikhar Dhawan)ने 24 अगस्त को इंटरनेशल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. धवन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से जारी एक वीडियो में इस बात की पुष्टी की. 28 वर्षीय धवन साल 2022 से ही भारतीय टीम से दूर चल रहे थे. हालांकि अब धवन के बाद एक और भारतीय खिलाड़ी संन्यास लेने पर विचार कर सकता है. इस खिलाड़ी ने अब तक भारत के लिए 294 विकेट भी चटकाएं हैं. ये गेंदबाज़ भी धवन की तरह भारतीय टीम से दूर है.
Shikhar Dhawan ने लिया संन्यास
- धवन ने संन्यास की घोषणा के दौरान अपने परिवार और बचपन के कोच सहित अपने फैंस का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने माना की मेरे क्रिकेट सफर में इन लोगों का अहम योगदान रहा है.
- हालांकि धवन ने खुशी-खुशी संन्यास का ऐलान करते हुए दर्शकों का दिल भी जीता. अब माना जा रहा है कि धवन के बाद एक और खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है. इस खिलाड़ी ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है.
ये खिलाड़ी ले सकता है संन्यास
- धवन के बाद भुवनेश्वर कुमार संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. भुवी को भी इन दिनों चयनकर्ता कमेटी टीम इंडिया में जगह नहीं दे रही है.
- उन्होंने अपना आखिरी मैच नवंबर 2022 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद वो कभी भी भारतीय टीम में नहीं दिखे. युवा खिलाड़ियों को इन दिनों भारतीय टीम में खूब मौके मिल रहे हैं.
- इस लिहाज़ से भुवी को अब भारतीय टीम में वापसी करने में मुश्किल हो रही है. ऐसे में अब वो भी धवन की तरह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
ऐसा रहा है करियर
- भारत के लिए 21 टेस्ट मैच में उन्होंने 63 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है. वहीं 121 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 141 विकेट अपने नाम किए हैं.
- वहीं 87 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 90 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है.
ये भी पढ़ें: 2 जिगरी दोस्तों ने किया ‘गब्बर’ का करियर बर्बाद, टीम इंडिया में जगह मिलना हुआ मुश्किल, जल्द करेंगे संन्यास का ऐलान