भुवनेश्वर कुमार ने अपने साथ हो रही नाइंसाफी पर तोड़ी सालों बाद चुप्पी, कहा- क्यों सेलेक्टर्स टीम इंडिया में नहीं कर रहे उनका चयन
Published - 04 Sep 2025, 01:54 PM | Updated - 04 Sep 2025, 01:58 PM

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक रहे हैं. उनकी गिनती सफल गेंदबाजों में होती है. भुवनेश्वर ने टी20 प्रारूप के पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा 45+ विकेट लिए हैं. इन दिनों यूपी टी20 में अपनी स्विंग गेंदबाजी से जलवा दिखा रहे हैं.
उन्होंने 11 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसकी वजह से उन्होंने अभी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है. दरअसल भुवी साल 2022 से टीम का हिस्सा नहीं है. मगर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) संन्यास की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए वापसी को लेकर चयनकर्ताओं के लिए यह बड़ी बोल दी.
Bhuvneshwar Kumar ने अपनी वापसी पर दिया ये जवाब
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. घरेलू क्रिकेट में जब जब उन्हें मौका मिला है. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया.
वहीं साल 2025 में आरसीबी के जबदरस्त गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट अपने नाम किए. हीं यूपी टी20 लीग में लखनऊ फाल्कन्स के लिए कप्तानी कर रहे हैं. इस दौरान मुख्त तेज गेंजबाज के रूप में 9 मैचों में 11 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने इंटरव्यू दिया. जिसमें उनसे वापसी के लिए पूछा गया. जिस पर उन्होंने अपनी राय रखते हुए कहा कि
''आपका प्रदर्शन सबसे ऊपर है. यदि कोई लगातार अच्छी क्रिकेट खेल रहा है तो उसे बहुत दिनों तक नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है' लिहाजा, आप मैदान पर अपना 100 प्रतिशत दीजिए, बाकी चयनकर्ताओं पर छोड़ दें' यदि आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं तो अध्यक्ष कोई भी हो भारतीय टीम में प्रवेश पाना संभव नहीं होगा. इतना जरूर है कि उनरके लिए नजरअंदाज करना मुश्किल नहीं होगा.''
''मौका मिला तो मैं अपना 100 फीसद बेस्ट दूंगा''
क्रिकेट में कब क्या हो जाए उसका अंदाज लगना का बेहग मुश्किल है. एक मैच किसी प्लेयर को हीरो या विलेन बना सकता है. भारत को साल 2022 में खेले गए टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेटों से करारी हार मिली. इस मैच में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भी टीम का हिस्सा थे.
उन्हें 2 ओवर में 25 रनों मार पड़ी. इस मैच के बाद उनके करियर पर ऐसा ग्रहण लगा कि वो टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए हैं. मगर उन्होंने अपनी स्पिंग गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. उनका मानना है कि अगर मौका मिलता है तो वह अपने बेस्ट देना चाहेंगे. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने बातचीत के दौरान आगे कहा कि,
''मुश्ताक अली, रणजी या एकदिवसीय प्रारूप खेलने का मौका मिलेगा तो वहां भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का प्रयास करूंगा' एक अनुशासित गेंदबाज के तौर पर मेरा ध्यान अपनी फिटनेस और लाइन-लेंथ पर है' आप कितना भी अच्छा प्रदर्शन करें, लेकिन कभी-कभी किस्मत साथ नहीं देती है.''
कुछ ऐसा रहा हैं इंटरनेशनल करियर
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल स्विंग गेंदबाज़ों में से एक माने जाते हैं. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में भारत को कई बार शुरुआत और आखिरी ओवर्स में सफलता दिलाई. इसलिए पावरप्ले और डेथ ओवर्स में स्पेशलिस्ट गेंदबाज का टैग मिला.
उन्होंने भारत के लिए सफेद जर्सी में 21 टेस्ट में 63 विकेट चकाए हैं, जबकि 121 वनडे मैचों में 141 बल्लेबाजों का शिकार किया है. जबकि भुवनेश्वर कुमार ने टी20 में 90 विकेट अपने खाते में दर्ज किए हैं.
प्रारूप | मैच | विकेट | बेस्ट बॉलिंग | इकॉनमी/औसत | रन |
---|---|---|---|---|---|
टेस्ट | 21 | 63 | 6/82 | 26.1 | 552 |
ODI | 121 | 141 | 5/42 | 35.1 | 552 |
T20I | 87 | 90 | 5/4 | 23.0 (इकॉनमी ~6.9) | 61 |
यह भी पढ़े : एशिया कप 2025 में भारत के ओपनिंग जोड़ी का हुआ ऐलान, बचपन के इन 2 लंगोटिया यार को सौंपी गई जिम्मेदारी
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर