भुवनेश्वर कुमार ने अपने साथ हो रही नाइंसाफी पर तोड़ी सालों बाद चुप्पी, कहा- क्यों सेलेक्टर्स टीम इंडिया में नहीं कर रहे उनका चयन

Published - 04 Sep 2025, 01:54 PM | Updated - 04 Sep 2025, 01:58 PM

Bhuvneshwar Kumar ने अपने साथ हो रही नाइंसाफी पर तोड़ी सालों बाद चुप्पी, बताया- क्यों सेलेक्टर्स टीम इंडिया में नहीं कर रहे उनका चयन

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक रहे हैं. उनकी गिनती सफल गेंदबाजों में होती है. भुवनेश्वर ने टी20 प्रारूप के पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा 45+ विकेट लिए हैं. इन दिनों यूपी टी20 में अपनी स्विंग गेंदबाजी से जलवा दिखा रहे हैं.

उन्होंने 11 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसकी वजह से उन्होंने अभी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है. दरअसल भुवी साल 2022 से टीम का हिस्सा नहीं है. मगर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) संन्यास की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए वापसी को लेकर चयनकर्ताओं के लिए यह बड़ी बोल दी.

Bhuvneshwar Kumar ने अपनी वापसी पर दिया ये जवाब

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. घरेलू क्रिकेट में जब जब उन्हें मौका मिला है. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया.

वहीं साल 2025 में आरसीबी के जबदरस्त गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट अपने नाम किए. हीं यूपी टी20 लीग में लखनऊ फाल्कन्स के लिए कप्तानी कर रहे हैं. इस दौरान मुख्त तेज गेंजबाज के रूप में 9 मैचों में 11 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने इंटरव्यू दिया. जिसमें उनसे वापसी के लिए पूछा गया. जिस पर उन्होंने अपनी राय रखते हुए कहा कि

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल स्विंग गेंदबाज़ों में से एक माने जाते हैं. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में भारत को कई बार शुरुआत और आखिरी ओवर्स में सफलता दिलाई. इसलिए पावरप्ले और डेथ ओवर्स में स्पेशलिस्ट गेंदबाज का टैग मिला.

उन्होंने भारत के लिए सफेद जर्सी में 21 टेस्ट में 63 विकेट चकाए हैं, जबकि 121 वनडे मैचों में 141 बल्लेबाजों का शिकार किया है. जबकि भुवनेश्वर कुमार ने टी20 में 90 विकेट अपने खाते में दर्ज किए हैं.

प्रारूपमैचविकेटबेस्ट बॉलिंगइकॉनमी/औसतरन
टेस्ट21636/8226.1552
ODI1211415/4235.1552
T20I87905/423.0 (इकॉनमी ~6.9)61

Tagged:

indian cricket team Ajit Agarkar bcci bhuvneshwar kumar UP T20 League
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

भुवनेश्वर कुमार ने दिसंबर 2022 के बाद से कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है

भुवनेश्वर कुमार यूपी टी20 लीग 2025 में लखनऊ फाल्कन्स के कप्तान है.