T20 वर्ल्डकप से पहले लय में लौटा रोहित शर्मा का सबसे बड़ा हथियार, अब भारत का वर्ल्ड चैंपियन बनना तय!

author-image
Lokesh Sharma
New Update
India vs West indies

टी20 वर्ल्डकप 2022 के पहले औपचारिक अभ्यास मैच में भारत ने रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 रनो से हराया। मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर में धार-धार गेंदबाजी करते हुए आखिरी ओवर की 4 गेंदो पर 3 विकेट झटक कर ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से जीत छीन ली। इस मुकाबले में शमी ने तो मानो आखिरी ओवर में बाजी ही पलट दी, लेकिन कप्तान रोहित को एक गेंदबाज ऐसा भी मिल गया है जो आने वाले मुकाबलो में भारत की जीत में अहम योगदान अदा कर सकता है। इस मुकाबले में उसकी शानदार गेंदबाजी के आगे विपक्षी बल्लेबाज घुंटने टेकते हुए नजर आए। आईए जानते है उस घातक गेंदबाज के बार में-

 लय में लौटे भुवनेश्वर कुमार

Bhuvneshwar Kumar: अकेले मैच विनर कैसे बन पाएंगे भुवनेश्वर कुमार? कहीं वर्ल्ड कप में न पड़ जाए लेने के देने - Bhuvneshwar Kumar bowling analysis in death overs Bhuvneshwar under ...

भारत के दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपनी शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई टीम को परेशान किया। भुवी को बहुत समय के बाद इस प्रकार की फॉर्म में वापसी देखा गया है। कप्तान रोहित शर्मा के लिए उनका फॉर्म में वापसी आना टीम के लिए शुभ संकेत माने जा सकते है।

भुवननेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) नें ने 3 ओवर में गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके। उन्होंने पहले मिचल मार्श को क्लीन बोल्ड़ किया और फिर क्रीज पर आए मैक्सवेल को विकेट कीपर दिनेश कार्तिक के हाथो में कैच आउट किया। बता दे कि भुवनेश्वर एक ऐसे गेंदबाज है जो अपनी गेंद को विकेट के दोनो तरफ स्विंग कराने में माहिर माने जाते है।

एनसीए में बहाया पसीना

Bhuvneshwar Kumar: सफेद गेंद को लेकर भुवनेश्वर कुमार ने बताई दिलचस्प बात, दीपक चाहर को लेकर दिया बड़ा बयान - Bhuvneshwar Kumar told an interesting thing about the white ball said this

पिछले कुछ समय से भुवनेश्वर (Bhuvneshwar Kumar) का फॉर्म सवालिया निशान में था। जिसके चलते वो हार्दिक पाड्या के साथ एनसीए में अपनी गेंदबाज में सुधार लाने के लिए गए थे। बता दे कि भारतीय टीम के साथ-साथ भुवनेश्वर कुमार ने भी एशिया कप में बेहद खराब प्रदर्शन किया था। पिछले कुछ मुकाबले से मानो 19वां ओवर उनके लिए काल बन गया। जब भी वो 19वें ओवर में गेंदबाज करने आते तो जमकर रन लुटाते। यहीं वजह थी कि उन्हें साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए आराम दिया गया।

Bhuvneshwar Kumar का इंटरनेशनल करियर

IND vs SA: बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका होगा 'बर्बाद', भुवनेश्वर कुमार की '54 गेंदों' वाली रिपोर्ट में खुलासा! | TV9 Bharatvarsh

उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्में भुवनेश्वर (Bhuvneshwar Kumar) ने भारतीय टीम के स्विंग गेंदबाजी के जरिए बल्लेबाजो को ढेर कर देते है। उन्होने भारत के लिए खेलते हुए क्रिकेट के तीनो प्ररूपो में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होने 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट, 121 वनडे मैचों में 141 विकेट और 79 टी20 मैचों में 85 विकेट अइपने नाम किए है। भुवी का शानदार प्रदर्शन यहीं नहीं रूका उन्होने हैदराबाद की तरफ से आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया है। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही उन्हें हैदराबाद की फ्रैंचाइजी हर बार रिटेन कर लेती है।

indian cricket team australia bhuvneshwar kumar