भारत ने पाकिस्तान के बीच रविवार को हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है. वहीं इस मैच जीत के हीरो रहे हार्दिक ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, लेकिन स्विंग के सरताज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के योगदान को भी दरकिनार नहीं किया जा सकता हैं क्योंकि एक तरफ जहां हार्दिक के ऑलराउंड परफॉर्मेंस ने महफिल लूटी तो वहीं भुवनेश्वर कुमार ने गजब की गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया. इस खास रिपोर्ट में हम उस खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जो इस जीत का अहम भागीदार रहा.
Bhuvneshwar Kumar के आगे बेबस दिखी पाक टीम
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को नई बॉल के साथ विकेट लेने के लिए जाना जाता है, जब भुवी के हाथ नई गेंद होती है तो विपक्षी टीम के बल्लेबाज को रन बनाने के लिए काफी सोचना पड़ता है. जबरदस्त फॉर्म में चल रहे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर के सामने पूरी तरह बेबस नजर आए.
इस मैच में भुवनेश्वर कुमार के पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने दूसरे ही ओवर में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का काम तमाम कर दिया. बाबर भुवनेश्वर की बाउंसर के सामने ठीक नहीं पाए और अपना विकेट गंवाकर चलते बने. भुवी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट पाकिस्तान लेकर पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने बाबर समेत उपकप्तान शादाब खान, आसिफ अली और नसीम शाह जैसे खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया
भुवी के नाम जुड़ा ये खास रिकॉर्ड
एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने 4 विकेट लेकर अपने नाम खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. भुवी पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल मैच में 4 विकेट हॉल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने तो वहीं, अब वो पाकिस्तान के खिलाफ T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. अब तक भुवी ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में 9 विकेट झटके हैं.
पिछले साल थे आउट ऑफ फॉर्म
पिछले साल भारतीय टीम को टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेटों से हार का सामना किया. उस साल स्विंग सरताज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) अपनी लय में नहीं दिखाई दिए थे और काफी वक्त से अपने फॉर्म से जूझ रहे थे. जिसके बाद तो हर किसी ने उनकी प्रतिभा पर सवाल खड़े किए था.
साल 2020 और 2021 में आईपीएल और टी20 विश्व कप में भुवी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. लेकिन, रोहित शर्मा को उनसे इस साल काफी उम्मीदें थी जिस पर वो रविवार को हुए मैच में पूरी तरह खरे उतरे. एशिया कप 2022 में उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी की है उसे देखकर लग रहा है कि वो टीम इंडिया को खिताबी मुकाबले तक ले जा सकते हैं.