प्रसिद्ध कृष्णा की जगह टेस्ट सीरीज में खेलने लायक थे ये 3 खिलाड़ी, 250 से ज्यादा विकेट लेने वाला लिस्ट में शामिल

Published - 28 Dec 2023, 01:43 PM

Prasidh Krishna की जगह टेस्ट सीरीज में खेलने लायक थे ये 3 खिलाड़ी, 250 से ज्यादा विकेट लेने वाला लिस्...

Prasidh Krishna: दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से गई रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की पहले 3 दिन में ही पोल खुल गई। साधारण बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी मेहमानों का बंटा धार होता हुआ नजर आया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाये थे। जिसके जवाब में लगभग 5 सेशन बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 408 रन बना डाले, जसप्रीत बुमराह के अलावा और कोई भी गेंदबाज असरदार साबित नहीं हुआ।

इस बीच अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने 20 ओवर गेंदबाजी करते हुए 93 रन बनाये और सिर्फ 1 ही विकेट हासिल किया। जिसके बाद उनकी टीम में जगह को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में हम आपको 3 ऐसे गेंदबाजों के नाम बताते हैं जो की प्रसिद्ध कृष्णा की जगह इस टेस्ट सीरीज में खेल सकते थे।

अर्शदीप सिंह

Arshdeep Singh

प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को रिप्लेस करने की रेस में सबसे पहला नाम बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का है। साल 2022 से टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए इस खिलाड़ी ने वनडे और टी20 में अपना सिक्का जमा लिया है। लेकिन अभी तक उन्हें खेल के सबसे लंबे प्रारूप में खेलने का मौका नहीं दिया गया है। अर्शदीप सिंह नई गेंद से स्विंग कराने और पुरानी गेंद से अच्छा टप्पा पकड़कर गेंद करने के लिए जाने जाते हैं।

इसके अलावा बाएं हाथ का गेंदबाज होने के चलते अर्शदीप सिंह एक अलग कोण से भी असरदार साबित हो सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका में मौजूद सभी भारतीय गेंदबाज दायें हाथ के है जिसके चलते क्रम में विविधता का अभाव नजर आता है। आंकड़ों की बात करें तो अर्शदीप ने 12 फर्स्ट क्लास मैचों में 38 विकेट हासिल किये हैं।

भुवनेश्वर कुमार

इस लिस्ट में दूसरा नाम भारत के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का है। वैसे तो भुवी लगभग 6 साल से टेस्ट क्रिकेट में नहीं खेले हैं। लेकिन मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में मैनेजमेंट उनका रुख कर सकता था। क्योंकि हाल ही में खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 10 से ज्यादा विकेट लेकर सभी को चौंका दिया था।

भुवनेश्वर कुमार को स्विंग का सरताज भी कहा जाता है। अपने इंटरनेशनल करियर की पहली गेंद पर ही उन्होंने विकेट लेकर अपने आगमन का डंका बजा दिया था। इसके बाद का सफर बेहद यादगार और असरदार रहा, भुवनेश्वर कुमार ने 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट हासिल किए हैं। इन सबके अलावा जो उनका अनुभव है वो दक्षिण अफ्रीका में अहम भूमिका निभा सकता था जो की उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को रिप्लेस करने का दावेदार बना देता है।

उमरान मलिक

Umran Malik (3)

मौजूदा समय में भारत के सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) भी प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की जगह लेने के सबसे बड़े दावेदारों में से एक है। लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले इस खिलाड़ी को दक्षिण अफ्रीका की उछाल भरी पिचों पर अतिरिक्त मदद मिलने की संभावना थी। इसके अलावा लाल गेंद से उनकी गेंदबाजी की शैली अतिरिक्त असरदार साबित ही सकती थी।

अर्शदीप सिंह की तरह ही उमरान को अबतक वनडे और टी20 में मौका दिया गया है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका डेब्यू मुमकिन नहीं हो पाया है। हालांकि जानकारी के अनुसार उमरान इस समय चोट से उबर रहे हैं, आंकड़ों पर नजर डाले तो उमरान मलिक ने 10 फर्स्ट क्लास मैचों में 12 विकेट हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ें - जिसने हर मुसीबत में टीम इंडिया का निभाया साथ, उसे दुश्मनों की तरह रोहित-विराट ने कर दिया बर्बाद, अब संन्यास लेने को हुआ मजबूर

Tagged:

IND VS SA Arshdeep Singh Prasidh Krishna bhuvneshwar kumar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.