भुवनेश्वर कुमार से उठ चुका रोहित शर्मा का विश्वास! अब इस स्टार गेंदबाज़ को मौका देकर खेलेंगे बड़ा दांव

author-image
Rahil Sayed
New Update
अजीत अगरकर ने चयनकर्ता बनते ही इस सीनियर खिलाड़ी का करियर किया बर्बाद, 33 की उम्र में लेना पड़ेगा संन्यास

Bhuvneshwar Kumar: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20 सीरीज़ का नतीजा टीम इंडिया के पक्ष में रहा. भारत ने कंगारुओं से पहला मुकाबला हारने के बाद लगातार 2 मैचों में जीत हासिल कर 2-1 से सीरीज़ भी अपने नाम कर ली.

हालांकि भारतीय टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के लिए यह सीरीज़ बिल्कुल भी यादगार नहीं रही. एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी भुवी काफी ज़्यादा महंगे साबित हुए. वहीं अब विश्वकप से पहले उन्हें NCA भेजा गया है. जिसके चलते वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 28 अक्टूबर से शुरू होने वाली 3 मैचों की T20 सीरीज़ में नहीं दिखाई देंगे. ऐसे में अब रोहित शर्मा अफ्रीका के खिलाफ अपने इस धाकड़ तेज़ गेंदबाज़ को भुवी (Bhuvneshwar Kumar) की जगह टीम में मौका दे सकते हैं.

Bhuvneshwar Kumar की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

Arshdeep Singh

आपको बता दें कि 28 अक्टूबर बुधवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली 3 मैचों की रोमांचक T20 सीरीज़ में भारतीय गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को रेस्ट दिया गया है. जिसके चलते अब भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा अफ्रीका के खिलाफ युवा तेज़ तर्रार गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को ज़रूर मौका दे सकते हैं.

अर्शदीप का प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए एशिया कप 2022 में बहुत ज़बरदस्त रहा था. उन्होंने अपनी डेथ गेंदबाज़ी से सबको काफी ज़्यादा प्रभावित किया था. हालांकि जिसके बाद अर्शदीप को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आराम दिया गया. लेकिन अब भुवनेश्वर की गैरमौजूद्गमी में उन्हें एक बार फिर टीम में मौका मिल सकता है. वहीं उन्हें 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी T20 वर्ल्डकप के लिए भी टीम में शामिल किया गया है.

भारतीय टीम के लिए T20 में रहा है ज़बरदस्त प्रदर्शन

Arshdeep Singh

आपको बता दें कि युवा तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन T20 में टीम इंडिया के लिए ज़बरदस्त रहा है. उन्होंने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 11 T20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 7.39 की गज़ब की इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 14 विकेट अपने नाम किए हैं.

अर्शदीप खासकर डेथ ओवर में अपनी घातक गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. उनकी सटीक लाइन-लेंथ बल्लेबाज़ों को काफी ज़्यादा परेशानी में डाल देती है. वहीं सिंह की ताबड़तोड़ यॉर्कर का जवाब भी अक्सर बल्लेबाज़ों के पास नहीं होता. ऐसे में अगर इस युवा गेंदबाज़ को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज़ में मौका मिला तो वह टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं. वहीं अर्शदीप के पास भारत की वर्ल्डकप प्लेइंग 11 में भी इस सीरीज़ के ज़रिए जगह बनाने का अच्छा मौका होगा.

Rohit Sharma indian cricket team bhuvneshwar kumar Arshdeep Singh ind vs sa 2022 IND vs SA T20I Series 2022