भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वकर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) 19वां ओवर डालने को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए है. भुवी डेथ ओवरों में किफायती और कसी हुई गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज और एशिया कप 2022 में भुवनेश्वकर कुमार बेरंग नजर आए.
वो डेथ ओवरों में जमकर रन लुटा रहे हैं. जिसकी वजह से फैंस भी उन्हें लगातार टीम से बाहर निकाले जाने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया के पास 3 तेज गेंदबाज मौजूद हैं जो 19वें ओवर की समस्यां को हल कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कौन वो 3 तेज गेंदबाज?
1. जसप्रीत बुमराह
रोहित शर्मा की अगुवाई में अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप खेला जाना है. उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज को तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है. लेकिन भारतीय गेंदबाजी कमजोर पक्ष के रूप में उबर कर सामने आई है. इस सीरीज में टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कामी काफी ज्यादा खल रही है.
बुमराह को डेथ ओवरों बॉलिंग करने के लिए स्पेशलिस्ट माना जाता है. अगर बुमराह अगला मैच खेलते है तो रोहित शर्मा को भुवनेश्वकर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की बुमराह को आजमाना चाहिए. अगर रोहित शर्मा ऐसा करते है तो उनकी 19वें ओवर की समस्या का हल हो सकती है.
2. अर्शदीप सिंह
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को आईपीएल में डेथ ओवरों में काफी किफायती गेंदबाजी करते हुए देखा गया है. उनके पास काबिलियत है कि वो 19वां ओवर ज्यादा रन दिए बिना आसानी से निकाल सकते हैं. क्योंकि अर्शदीप भी बुमराह की तरह योर्कर डालते हैं. ऐसे में रोहित शर्मा के पास 19वां ओवर करवाने के लिए अर्शदीप सिंह भी दूसरा बेहतर विकल्प हो सकते है. वैसे अर्शदीप सिंह ने अबतक भारत के लिए केवल 11 टी-20 मैच खेले हैं.
3. हार्दिक पांड्या
भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इन दिनों बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कहर ढा रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में 70 रनों की धुआंधार बल्लेबाजी की. इससे पहले एशिया कप में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली.
साथ ही पांड्या गेंद के साथ भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को लंबे टाइम बाद गेंदबाजी करते हुए देखा गया है. जो 19वें ओवर में भुवनेश्वकर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) से बेहतर विकल्प साबित हो सकते है. क्योंकि उनके पास 140 kph गति है.