VIDEO: भुवनेश्वर कुमार ने आउट स्विंग से मचाया गदर, पहली ही गेंद पर चलता बना 200 छक्के लगाने वाला बल्लेबाज
Published - 24 Apr 2023, 03:11 PM

SRH vs DC: सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ़ दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पारी का आगाज करने के लिए फिलिप सॉल्ट आए। 24 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 34वां मुकाबला खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम पर हुए मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। जिसके बाद सॉल्ट टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकामयाब हुए। उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने हेनरिक क्लासेन के हाथों आउट कराया। इस मैच में वह खाता भी नहीं खोल सके।
गोल्डन डक पर आउट हुए फिलिप सॉल्ट
हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम पर हुए मैच में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 34वां मुकाबला खेला गया। जहां सनराइज़र्स हैदराबाद का दिल्ली कैपिटल्स से सामना हुआ। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। लेकिन डीसी की पारी का आगाज करते हुए सलामी बल्लेबाज़ फिलिप सॉल्ट बुरी तरह से फ्लॉप हुए। वह टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहें। दरअसल, हैदराबाद की ओर से गेंदबाज़ी की शुरुआत करने के लिए भुवनेश्वर कुमार आए।
ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने सॉल्ट को डाली। ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी की गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने प्वाइंट की तरफ़ शॉट खेलने चाहा। लेकिन गेंद टप्पा खाकर आउटस्विंग हुई और बल्ले के बाहरी किनारे पर लगते हुए कीपर की तरफ़ लड्डू जैसे कैच के लिए चले गई। ऐसे में हेनरिक क्लासेन ने बिना गलती किए हुए इस आसान से कैच को लपक लिया और एसआरएच को एक सफलता हासिल हुई। परिणामस्वरूप, भुवी ने फिलिप को गोल्डन डक पर आउट किया।
यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच
भुवनेश्वर का शिकार बने फिलिप सॉल्ट
https://twitter.com/cricbaaz21/status/1650503614765441024?s=20
Tagged:
IPL 2023 SRH vs DC SRH vs DC 2023ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर